RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 | हिंदी 

4.7/5 - (3 votes)

RRB Railway Paramedical Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2024 के लिए Paramedical Recruitment Notification PDF जारी कर चुकी हैं। पैरामेडिकल भर्ती का मुख्य उद्देश्य Indian Railway डिपार्टमेंट के लिए विभिन्न पदों जैसे;- Staff Nurse, Nursing Superintendent, Pharmacist और अन्य पदो के लिए 1376 Vacancy की घोषणा की हैं। उन उम्मीदवारों के लिए अच्छा सुनहरा अवसर है जिन्होंने B.Sc Nursing, D. Pharmacy, B. Pharmacy और अन्य संबंधित क्षेत्र में योग्य हैं।

WhatsApp Group Join Now

Railway RRB Paramedical Vacancy 2024 Online Apply 17 अगस्त 2024 से शुरू हुई है। उम्मीदवार RRB Paramedical Recruitment 2024 Last Date 16 September 2024 तक Online Apply कर पाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की Details Notification PDF आर्टिकल के अंत में दिए गए हैं।

Latest Job:- Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi

RRB Railway Paramedical Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameParamedical
Total Vacanices1376
Notification Date14 August 2024
Official Websiterrbapply.gov.in
Online Apply Date17 August 2024
Last Date16 September 2024

Latest Job: SSC Stenographer Recruitment 2024

RRB Paramedical Recruitment 2024 Post Details 

PositionNumber of Posts
Dietician5
Nursing Superintendent713
Audiologist & Speech Therapist4
Clinical Psychologist7
Dental Hygienist3
Dialysis Technician20
Health & Malaria Inspector Gr III126
Laboratory Superintendent Grade III27
Perfusionist2
Physiotherapist Grade II20
Occupational Therapist2
Cath Laboratory Technician2
Pharmacist (Entry Grade)246
Radiographer X-Ray Technician64
Speech Therapist1
Cardiac Technician4
Optometrist4
ECG Technician13
Laboratory Assistant Grade II94
Field Worker19

RRB Paramedical Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित Educational Qualification में क्वालीफाई होना चाहिए;- 

  1. B.Sc Nursing 
  2. B. Pharmacy 
  3. D. Pharmacy 
  4. Notification PDF के अनुसार अन्य संबंधित क्षेत्र में 

RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 Age Limit Details in Hindi 

उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार होंगे। आयु सीमा की गणना Application Form जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 से होगी।

RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 Selection Process in Hindi 

Railway RRB Paramedical 2024 में चयनित होने की प्रक्रिया निम्नलिखित तीन चरणों से उम्मीदवारों को गुजरना होगा, जो की इस प्रकार है;- 

  1. Computer Based Test (CBT) Phase 1
  2. Computer Based Test (CBT) Phase 2
  3. Documents Verification (DV)

RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 Application Fees Details 

RRB Paramedical Recruitment 2024 Application Form Fees आवेदकों को निम्नलिखित मे वर्गो के अनुसार देने होंगे:- 

  • General/Other State:- ₹500/-
  • EBC/SC/ST/EWS:- ₹250/-
  • Female/X Service man:- ₹250/-

How to Apply RRB Paramedical 2024 Application Form Online 

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण कर के RRB Paramedical Recruitment 2024 Online Apply कर सकते है;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से या RRB Official Website के माध्यम से होम पेज पर जाना होगा।
  2. उसके बाद उम्मीदवार New Registration Link पर क्लिक करे और नाम, DOB, Email ID और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देकर नया पंजीकरण कर ले, रजिस्टर होने पर एक रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड दिया जायेगा।
  3. इसके बाद अकाउंट में लॉगिन होने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  4. उसके बाद जरूरी डिटेल्स और पर्सनल डिटेल्स डालकर Application Form भर लें।
  5. इसके बाद नोटिफिकेशन के अनुसार जरूरी Documents को अपलोड करें।
  6. इसके बाद उम्मीदवारों आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क का भुगतान Online Mode (Debit Card, Credit Card, Internet Banking, Phone Banking और UPI) के माध्यम से कर सकते हैं।
  7. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले फॉर्म को चेक करे और उसके बाद सबमिट वाले बटन को दबा दें।
  8. ऐसे अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का पीडीएफ या स्क्रीनशॉट निकाल लें। 
Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitehttps://www.rrbcdg.gov.in/
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage
Telegram Group Join Now
RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 | हिंदी 
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp