Indo Tibetan Border Police Recruitment 2024: Indo Tibetan Border Police Force (ITBPF) Constable Kitchen Services के 819 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए आमंत्रित किया है। ITBP Recruitment 2024 Last Date 1 October तक Online Apply कर सकता हैं।
ITBPF Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) के लिए Recruitment Process अभी जारी है। ITBP Bharti 2024 में भाग लेने का इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को पंजीकरण कराना होगा। ITBP Bharti 2024 Kitchen Services के लिए वर्तमान में 819 पद खाली हैं। ITBP Recruitment 2024 Official Website पर जाकर उम्मीदवार Online Apply कर सकते हैं। ITBP Recruitment 2024 Registration Process पूरा करने के लिए Application Fees जमा करना होगा।
Indo Tibetan Border Police Recruitment 2024: Overview
Recruitment Organization | Indo Tibetan Border Police |
Post Name | Kitchen Services |
Total Vacanices | 819 |
Official Website | https://recruitment.itbpolice.nic.in/ |
Last Date | 1 अक्टूबर 2024 |
Latest Job: KRCL Recruitment 2024 in Hindi
ITBPF Recruitment 2024 Application Fees Details in Hindi
ITBP 2024 Bharti के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 रुपए भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और एक्स सर्विसमेन वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं।
ITBP Recruitment 2024 Eligibility Criteria in Hindi
ITBP Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्पेसिफिक आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए;-
- Indo Tibetan Border Police Recruitment Age Limit की बात करे तो उम्मीदवारों के कम से कम 18 वर्ष उम्र और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट दी गई है।
- Indo Tibetan Border Police Education Qualification की बात करे तो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण किया हो और उम्मीदवारों को National Skill Development Corporation (NSDC) या एनएसडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से खाद उत्पादन या Kitchen Management में NSQF Level 1 कोर्स पूरा करना चाहिए।
Latest Job: RRB NTPC Vacancy 2024 in Hindi
How to Apply Indo Tibetan Border Police Recruitment 2024 in Hindi
ITBP Constable Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;-
- उम्मीदवारों को सबसे पहले ITBP Official Website पर जाना होगा।
- होमपेज पर आने के बाद Application Link को ढूंढे।
- इसके बाद मांगी गई क्रेंडिशियल को डाल कर लॉगिन करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र को सही सही भरें।
- सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- इसके बाद मांगी गई आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से भुगतान करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।
Latest Job: RRB Group D Vacancy 2024 in Hindi
Indo Tibetan Border Police Recruitment 2024 के लिए आवेदन कब तक होगा?
1 अक्टूबर 2024
Quick Links
Notification 2024 PDF | Notification PDF Download |
Official Website | https://recruitment.itbpolice.nic.in/ |
Online Apply | Apply Now |
Official WhatsApp Channel | Follow |
India Job Govt | Homepage |
Latest Job: IDBI Bank SO Recruitment 2024 in Hindi