Indian Navy Sailor Recruitment 2024 in Hindi 

5/5 - (1 vote)

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: Indian Navy Navik Bharti 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका हैं। Indian Navy Sailor पदो के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने की Notification जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Navy Sailor Official Website (joinindiannavy.gov.in) पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Indian Navy Sailor Vacancy 2024: Indian Navy Sailor पदो के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी। Indian Navy Sailor Recruitment 2024 Last Date 17 सितंबर तक आवेदन होगी। इस भर्ती के तहत SSR (Medical Assistant) के लिए Medical Branch में नाविकों की बहाली करेगी। India Job Govt की ऑफिशियल वेबसाइट पर Indian Navy Sailor Bharti से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जैसे:- Eligibility Criteria, Selection Process और अन्य।

Indian Navy Sailor Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationIndian Navy
Post NameSailor
Official Websitehttps://joinindiannavy.gov.in
Online Apply Date7 सितंबर 2024
Last Date17 सितंबर 2024

Latest Job: CCL Apprentice Recruitment 2024 in Hindi

Indian Navy Sailor Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

Indian Navy Sailor के पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार से किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (PCB) के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 10+2 में कम से कम 50% अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक होना चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म की तिथि 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 200 7 के बीच में होना चाहिए।

Indian Navy Sailor Recruitment 2024 Selection Process in Hindi 

Indian Navy Sailor पदो पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणो से गुजरना होगा; 

  1. 10+2 पीसीबी में प्राप्त अंको के आधार पर शॉर्टलिस्ट 
  2. PFT, Written Exam और Recruitment Medical Examination।  यह शॉर्टलिस्ट State Wise किया जायेगा।

Latest Job: Indian Navy SSC Officer Recruitment 2024 in Hindi 

Indian Navy Sailor Recruitment 2024 Application Fees Kitni Hai?

Indian Navy Sailor के पदो पर कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने होंगे। यह शुल्क ₹60 + GST जोड़कर देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान Online Mode (Credit Card, Debit Card, Net Banking, Phone Banking & UPI) से कर सकते हैं।

How to Apply Indian Navy Sailor Recruitment 2024 in Hindi

Indian Navy Navik पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणो का अनुसरण करना होगा;- 

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को Indian Navy Sailor Official Website पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद Online Apply Link पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर क्लिक करे और फॉर्म को भरे।
  4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें। 
  5. इसके बाद आवेदन पत्र को भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  6. इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट करे और प्रिंटआउट निकाल लें।

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitejoinindiannavy.gov.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

Latest Job: SBI Recruitment 2024 Apply Online in Hindi

Indian Navy Sailor Recruitment 2024 Last Date kab hai?

17 सितंबर 2024 को

Telegram Group Join Now
Indian Navy Sailor Recruitment 2024 in Hindi 
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp