DRDO Recruitment 2024 | Hindi

5/5 - (1 vote)

DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से किया जायेगा। Sarkari Naukri के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को अपना आवेदन फॉर्म पोस्ट के जरिए या फिर ईमेल के जरिए भेजना होगा। India Job Govt ऑफिशियल वेबसाइट पर DRDO Job से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं।

WhatsApp Group Join Now

DRDO Vacancy 2024: Defense Research and Development Organisation (DRDO) मतलब कि डीआरडीओ ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर Retired कैंडिडेट के लिए भर्ती की घोषणा कर दी गई हैं। DRDO इस भर्ती अभियान के जरिए टोटल 21 रिक्तियों के लिए Vacancy निकाली है। DRDO के इस अभियान के तहत चयन उम्मीदवारों की सैलरी सवा लाख रुपए तक मिलेगी।

DRDO Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationDefense Research and Development Organisation (DRDO)
Post NameDRDO Chairs
Total Vacanices21
Official Websitehttps://www.drdo.gov.in/drdo/
Online Apply Date15 अक्टूबर 2024
Last Date15 नवंबर 2024

Latest Job: RPSC School Lecturer Recruitment 2024

DRDO Recruitment 2024 Vacancy Details in Hindi 

DRDO ने विभिन्न पदो के लिए वेकेंसी निकाली है जो नीचे तालिका में दिए गए है;- 

पद का नामकुल पदों की संख्याआवेदन की अंतिम तिथिआवेदन करने का तरीका
डीआरडीओ चेयर्स515 नवंबर (15 अक्टूबर से 30 दिन)पोस्ट और ईमेल के जरिए
डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप1115 नवंबर (15 अक्टूबर से 30 दिन)पोस्ट और ईमेल के जरिए
डीआरडीओ फेलोशिप1215 नवंबर (15 अक्टूबर से 30 दिन)पोस्ट और ईमेल के जरिए

Latest Job: RPSC Assistant Professor Recruitment 2024

नोट: उम्मीदवार का आवेदन अगर गलत पाया जाता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।

DRDO Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

DRDO Bharti के लिए सेवानिवृत अधिकारी, केंद्र सरकार या स्वायत निकायों से सेवानिवृत होने वाले ऑफिसर ही आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट DRDO या अन्य वैज्ञानिक और शैक्षणिक संस्थानों से Pay Level 16 पर प्रतिष्ठित वैज्ञानिक (DS) या समकक्ष पद से रिटायर्ड होना चाहिए,  या उनका रिटायरमेंट करीब होना चाहिए, इसके अलावा उनके बैकग्राउंड B.Tech/BE होना चाहिए। DRDO Bharti Job के लिए विज्ञान और इंजीनियरिंग में उच्च डिग्री वाले सशस्त्र बलों से सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल भी योग्य हैं।

DRDO Recruitment 2024 Selection Process 

DRDO Bharti अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा। एप्लीकेशन की प्रारंभिक जांच एक समिति द्वारा की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंतिम अंतिम अनुमोदन के लिए चयन समिति को भेजा जाएगा।

Latest Job: Union Bank LBO Recruitment 2024

DRDO Recruitment 2024 Salary 

DRDO Bharti के तहत डीआरडीओ चेयर्स पोजीशन के लिए सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 1.25 लाख रुपए की महीने की सैलरी है।

पद का नाममासिक वेतन
डीआरडीओ चेयर्स₹1.25 लाख
डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप₹1 लाख
डीआरडीओ फेलोशिप₹80 हजार

DRDO Recruitment 2024 Required Documents 

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Application Form के लिफाफे पर Application for DRDO Chair/ DRDO Fellow का कैप्शन जरूर लिखें।

How to Apply DRDO Recruitment 2024 Offline 

Latest Job: UIIC AO Recruitment 2024

DRDO Bharti 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इस पते पर आवेदन पत्र को लिफाफे के अंदर भेज सकते है;- 

The Director,  Director of Personnel,  DRDO, Ministry of Defence Room No . 229 (DRDS- III) DRDO Bhavan,  Rajaji Marg New Delhi – 110011

इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म के एडवांस कॉपी ईमेल के जरिए dtepers.hqr@gov.in भी भेज सकते हैं।

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitehttps://www.drdo.gov.in/drdo/
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
HomepageIndia Job Govt

DRDO Recruitment 2024 Last Date kab hai?

15 November 2024 तक

Latest Job: CGPSC SI Recruitment 2024

Telegram Group Join Now
DRDO Recruitment 2024
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp