Indian Navy Recruitment 2024 in Hindi

5/5 - (1 vote)

Indian Navy Recruitment 2024 in Hindi: भारतीय नौसेना ने 10+2 B.Tech Entry Permanent Commission जुलाई 2025 के बैच के माध्यम से Executive और Technical Branch के लिए Indian Navy Bharti 2024 Notification PDF जारी की हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Navy Official Website (joinindiannavy.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Executive और Technical Branch में टोटल 36 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है, इनमें से 7 रिक्त पद महिलाओं के लिए हैं। 

WhatsApp Group Join Now

Indian Navy Vacancy 2024: इंडियन नेवी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखित पदो के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। Indian Navy Recruitment 2024 Last Date 20 दिसंबर तक आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। India Job Govt आधिकारिक वेबसाइट पर Indian Navy Bharti 2024 की सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Indian Navy Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationIndian Navy
Post NameExecutive & Technical Branch
Total Vacanices36
Official Websitejoinindiannavy.gov.in
Online Apply Date6 दिसंबर 2024
Last Date20 दिसंबर 2024

Latest Job: NRRMS Recruitment 2024 in Hindi

Indian Navy Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

Education Qualification: Indian Navy Bharti के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10+2) या समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) में कम से कम 70% अंको और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

Age limit: इंडियन नेवी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2006 और 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

Latest Job: Vidhyasahayak Bharti 2024 in Hindi

Indian Navy Recruitment 2024: कौन आवेदन कर सकता है?

वैसे स्टूडेंट्स जो BE/B.Tech के लिए JEE Main 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स, उन्हें Service Selection Board (SSB) के लिए कॉल अप NT द्वारा प्रकाशित JEE Main All India Common Rank List 2024 के आधार पर जारी किए जाएंगे।

Indian Navy Vacancy 2024 Selection Process 

Indian Navy 2024 में उम्मीदवारों का चयन Merit List के आधार पर किया जाएगा।

Required Documents:-

  • Date of Birth Proof 
  • 10th Class Marksheet 
  • 12th Class Marksheet 
  • JEE (Main) 2024 Scorecard

Latest Job: Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 in Hindi

Indian Navy Bharti 2024 Application Fees 

Indian Navy Bharti 2024 में आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं लगेंगे। कैंडिडेट 6 दिसंबर 2024 से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

How to Apply Indian Navy Recruitment 2024 in Hindi 

Indian Navy Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना चाहिए;- 

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को Indian Navy Recruitment Official Website (joinindiannavy.gov.in) पर जाना चाहिए।
  2. होम पेज पर आने के बाद “Indian Navy Recruitment 2024 Application Form” लिंक पर क्लिक करें।
  3. यह आपको लॉगिन पेज पर ले जायेगा।
  4. पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरण को डालकर लॉगिन करें।
  5. अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  6. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  7. सबसे अंत में आवेदन पत्र को जमा करने से पहले चेक करे और प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Job: RRC North Western Railway Apprentice Recruitment 2024 in Hindi

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitejoinindiannavy.gov.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
HomepageIndia Job Govt

Indian Navy Bharti 2024 में कब से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी?

6 दिसंबर 2024 से

Indian Navy Recruitment 2024 Last Date कब है?

20 दिसंबर 2024 तक

Latest Job: Bihar Adhikar Mitra Bharti 2024 in Hindi

Telegram Group Join Now
Indian Navy Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp