BEML Recruitment 2024 in Hindi: Total 100 Vacancy 

5/5 - (1 vote)

BEML Recruitment 2024: Bharat Earth Movers Limited (BEML) के तरफ से 100 पदो पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इस Sarkari Naukri के लिए उम्मीदवारों को तुरंत Online आवेदन कर देना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

Bharat Earth Movers Limited (BEML): सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर हैं। BEML ITI Trainee Recruitment 2024 और BEML Office Assistant Trainee पदो के लिए भर्तियां निकाली हैं। BEML Recruitment 2024 Last Date 4 September तक आवेदन कर सकते हैं। BEML के ITI Trainee के पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI Certificate होना चाहिए। वहीं Office Assistant पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कमर्शियल प्रैक्टिस या सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा डिग्री रहनी चाहिए।

BEML Recruitment 2024 in Hindi: Overview

Recruitment OrganizationBharat Earth Movers Limited (BEML)
Post NameITI Trainee, Office Assistant
Total Vacanices100
Official Websitehttps://www.bemlindia.in/
Online Apply Date23 अगस्त 2024
Last Date4 September 2024

Latest Job: CISF Constable Recruitment 2024 Apply Online

BEML Recruitment 2024 Post Details in Hindi 

BEML ने Fitter, Electrician, Mechanist, Turner, Welder इत्यादि पदो पर भर्ती के लिए Vacancy निकाली हैं। Speciality- Wise Vacancy के लिए निम्नलिखित तालिका देखें:- 

PositionNo. of VacanciesSCSTOBCEWSUR
ITI Trainee – Fitter710213
ITI Trainee – Turner1121314
ITI Trainee – Machinist1021214
ITI Trainee – Electrician811204
ITI Trainee – Welder1831626
Office Assistant Trainee467312519

BEML Recruitment 2024 Age Limit in Hindi 

Bharat Earth Movers Limited (BEML) Recruitment Notification के मुताबिक, उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ओबीसी कैटेगरी से आने वाले स्टूडेंट्स को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है और एससी, एसटी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी गई है।

Latest Job: Railway Technician Vacancy Increase 2024 in Hindi 

BEML Recruitment 2024 Selection Process in Hindi 

उम्मीदवारों के सिलेक्शन प्रोसेस Computer Based Test (CBT) में उनके रिजल्ट के अनुसार किया जायेगा। इसके एग्जाम केवल बैंगलोर में आयोजित की जाएगी और कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए अपनी व्यवस्था स्वयं करनी होगी। Post Wise सिलेक्शन के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

ITI Trade के लिए

सिलेक्शन Computer Based Test (CBT) या Trade Test के माध्यम से मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, जैसा की BEML प्रबंधन द्वारा तय किए जायेंगे।

Office Assistant Trainee 

इस पोस्ट पर चयन होने के लिए सिलेक्शन बहुविकल्पीय प्रश्न उतरों वाली Computer Based Written Test के माध्यम से मूल्यांकन पर आधारित हैं।

Latest Job: BEEI Recruitment 2024 in Hindi

How to Apply BEML Recruitment 2024

निम्नलिखित दिए गए आसान चरणो का अनुसरण कर के BEML Recruitment 2024 Online Apply कर सकते हैं;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले BEML Official Website पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद करियर बटन पर क्लिक करे और वेकेंसी लिस्ट को नीचे तक स्क्रॉल करें।
  3. इसके बाद Trainee Vacancy के लिए आवेदन करने हेतु Application Link पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद न्यू पेज खुलेगा, आगे पढ़े पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आवश्यक डिटेल्स भरे और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
  6. इसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से लोगों करें।
  7. इसके बाद आवेदन पत्र भर लें, और प्रिंटआउट निकाल लें।

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitehttps://www.bemlindia.in/
Online ApplyApply Now
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

Latest Job: NIA Recruitment 2024 in Hindi: Total Vacancy 17

BEML Recruitment के लिए कब तक आवेदन होगी?

4 सितंबर 2024

BEML में भर्ती के लिया आवेदन शुल्क कितने देने होंगे?

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।

Telegram Group Join Now
BEML Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp