BSF Sports Quota Recruitment 2024-25: कुल रिक्तियां 275

BSF Sports Quota Recruitment 2024-25: कुल रिक्तियां 275
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

BSF Sports Quota Recruitment 2024: बोर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF) के तरफ से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल रिक्तियां 275 को भरा जाएगा। सरकारी नौकरी डिफेंस लाइन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को BSF Recruitment Official Website (rectt.bsf.gov.in) पर जाना होगा। यह भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। बोर्डर सिक्यूरिटी फोर्स में कांस्टेबल पद पर नौकरी करने का सुनहरा अवसर है, BSF Sports Quota Recruitment 2024 Last Date 30 दिसंबर से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSF Sports Quota Vacancy 2024: BSF के तरफ से निकाली गई या भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 30 दिसंबर तक का समय मिल हैं। India Job Govt Website पर BSF Sarkari Naukri से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

BSF Sports Quota Recruitment 2024 -25: Overview

भर्ती संगठन का नामबोर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (BSF)
पद का नामConstable GD
दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2024 के लिए आवेदन तिथि1 December 2024
रिक्तियों की संख्या275
दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए आवेदन की अंतिम तिथि30 December 2024
शुल्क भुगतान करने की तिथि30 December 2024
आधिकारिक वेबसाइटrectt.bsf.gov.in

Latest Job: Indian Coast Guard Recruitment 2024-25: कुल रिक्तियों की संख्या 140

बोर्डर सिक्यूरिटी फोर्स स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 रिक्तियां डिटेल्स

Sport/DisciplineNumber of Posts
Archery06
Athletics29
Badminton08
Swimming34
Diving06
Water Polo02
Basketball14
Boxing12
Cycling04
Cross Country02
Equestrian10
Football04
Gymnastics12
Handball14
Hockey11
Ice-Skiing06
Judo06
Karate07
Volleyball14
Weight Lifting08
Water Sports12
Wrestling (Greco Roman)04
Wrestling (Free Style)10
Shooting08
Taekwondo11
Wushu11
Fencing06

Latest Job: RRC SER Apprentice Recruitment 2024: कुल रिक्तियां 1785

BSF Sports Quota Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

BSF Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। BSF Naukri करने के लिए उम्मीदवारों को Sports Quota से होना जरूरी हैं। BSF Job Bharti में कैंडिडेट की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वहीं महिलाओं की हाइट 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई हैं।

BSF Constable Bharti 2024 Age Limit

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष निर्धारित की गई हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट दी जाएगी।

BSF Constable Recruitment 2024 Application Fees

जनरल, EWS और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को BSF Bharti में आवेदन करने के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई हैं।

BSF GD Constable Vacancy 2024 Salary 

BSF GD Constable के पद पर चयनित उम्मीदवारों को Pay Level 3 के तहत सैलरी दी जाएगी। बेसिक सैलरी 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा। Salary के अधिक जानकारी के लिए BSF Sports Quota Recruitment 2024 Notification PDF देखें।

Latest Job: Anganwadi Vacancy 2024 in UP: कुल रिक्तियां 23,753

BSF GD Recruitment 2024 Selection Process 

BSF Sports Quota Bharti 2024-25 के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणो से गुजरना होगा;- 

  • Documents Verification 
  • Physical Standard Test (PST) 
  • Detailed Medical Examination (DME)

How to Apply BSF Constable Vacancy 2024 in Hindi 

BSF GD Vacancy 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;- 

  1. BSF Constable पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले BSF Official Website पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद, Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद, BSF Constable GD Recruitment 2024 Under Sports Quota के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद दिखाई दे रहा Apply Online Link पर क्लिक करना होगा।
  5. यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो New Registration करने के लिए मांगी गई पर्सनल डिटेल्स को भरे और लॉगिन करें।
  6. इसके बाद , आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरें।
  7. आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  8. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  9. सबसे अंत में, आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले चेक करें और प्रिंट आउट निकाल कर सेव कर लें।

Latest Job: Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy 2024: कुल 183 रिक्तियां

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websiterectt.bsf.gov.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

BSF Sports Quota भर्ती 2024 में आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

1 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

BSF Constable Recruitment 2024 Last Date कब है?

30 नवंबर 2024 तक

Latest Job: RITES Recruitment 2024 in Hindi: कुल रिक्तियां 60