CCL Apprentice Recruitment 2024 in Hindi

5/5 - (1 vote)

CCL Apprentice Recruitment 2024: Central Coalfields Limited (CCL) 2024 Apprentice Post के लिए अभी आवेदन मांगे हैं। Trade, Technician और Graduate के रिक्त पदो पर 1180 रिक्तियां भरी जानी हैं। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका दिया जा रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now

CCL Apprentice Vacancy 2024: CCL Apprentice Recruitment 2024 Last Date 21 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीसीएल विभिन्न फील्ड्स के लिए 1180 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडिया जॉब Govt के आधिकारिक वेबसाइट पर CCL Apprentice Recruitment 2024 से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

CCL Apprentice Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationCentral Coalfields Limited
Post NameApprentice
Official Websitehttps://CentralCoalfields.in
Online Apply Date26 अगस्त 2024
Last Date21 सितंबर 2024

Latest Job: Indian Navy Sailor Recruitment 2024 in Hindi 

CCL Apprentice Recruitment 2024 Post Details in Hindi 

CCL उपलब्ध पद Trade, Technician और Graduate Apprenticeships के अंतर्गत वितरित है। यह भूमिकाओं और एक्सपीरियंस की एक डिटेल्स रेंज प्रदान करते हैं।

PostVacancy
Trade apprentice484
Fresher apprentice55
Technician/Graduate apprenticeship637

CCL Apprentice Recruitment 2024 Eligibility Criteria in Hindi 

Central Coalfields Limited Apprentice पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्पेसिफिक एजुकेशन और Age Limit संबंधित जरूरतों को पूरा करना होगा। Eligibility criteria का डिटेल्स नीचे दिया गया है:- 

Education Qualification:- Trade Apprentice उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा + रिलीवेंट ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) होना चाहिए। डिप्लोमा/ग्रेजुएट एप्रेंटिस उम्मीदवारों के पास 10वीं+ रिलेवेंट सब्जेक्ट में डिप्लोमा या B.com होना चाहिए।

Age limit:- Trade Apprenticeship और Technician Apprenticeship के पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं फ्रेशर Apprenticeship के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष होनी चाहिए। भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष के छूट दी गई है और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक वर्ष की छूट दी गई है। 

Latest Job: SSC GD Recruitment 2024 in Hindi

CCL Apprentice Recruitment 2024 Stipend Per Month

निम्नलिखित में CCL के विभिन्न पदो के लिए स्टाइपेंड डिटेल्स दी गई हैं;- 

PostSalary
Trade ApprenticeRs 7000 per month
Fresher ApprenticeRs 7000 per month in the first year and Rs 7700 per month in the second year
Technician ApprenticeRs 8000 per month

How to Apply CCL Apprentice Recruitment Recruitment 2024 

CCL Apprentice Bharti 2024 में Online आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणो का अनुसरण करना होगा;- 

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को CCL Apprentice Official Website (centralcoalfields.in) पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद CCL Apprentice Recruitment 2024 वाले लिंक को ढूंढे और क्लिक करें।
  3. इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी डिटेल को आवेदन पत्र में भरे।
  4. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें।
  6. सबसे अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

Latest Job: HSSC Constable Recruitment 2024 in Hindi

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official WebsiteCentralCoalfields.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

Latest Job: Indian Navy SSC Officer Recruitment 2024 in Hindi 

CCL Apprentice Recruitment 2024 Last Date kab hai?

21 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

CCL Apprentice Official Website क्या है?

CentralCoalfields.in

Telegram Group Join Now
CCL Apprentice Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp