CEL Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 19

CEL Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 19
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

CEL Recruitment 2024: Central Electronics Limited (CEL) Bharti 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में रिटेन एग्जामिनेशन, उसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट या प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं। CEL Bharti अभियान का लक्ष्य जूनियर तकनीकी सहायक और तकनीशियन के लिए 19 रिक्तियों पर बहाली करनी हैं। CEL Recruitment 2024 Last Date 22 दिसंबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Electronics Limited Vacancy 2024: CEL Recruitment 2024 Notification PDF में कहा गया है कि इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को योग्यता के कर्म और रिक्तियों की जरूरतों के मुताबिक नियुक्ति की पेशकश की जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति उनके Medical Fitness प्रमाण पत्र के अधीन होगी। सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिट्स (CEL) से सम्बंधित जानकारी India Job Govt वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई हैं।

CEL Recruitment 2024 in Hindi: Overview

भर्ती संगठन का नामCentral Electronics Limited (CEL)
पद का नामJunior Technical Assistant
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए आवेदन तिथि23 November 2024
रिक्तियों की संख्या19
Central Electronics Limited के लिए आवेदन की अंतिम तिथि22 December 2024
आधिकारिक वेबसाइटwww.celindia.co.in

Latest Job: AAI Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 197

CEL Recruitment 2024 Vacancy Details 

CEL Vacancy 2024
Post NameVacancies
Junior Technical Assistant12
Technician ‘B’07

Central Electronics Limited (CEL) Recruitment 2024 Selection Process 

CEL Bharti के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा शामिल हैं, जो कंप्यूटर आधारित या पेपर आधारित दी जा सकती हैं। इसके बाद, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, एक ट्रेड टेस्ट या प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले कैंडिडेट के लिए पूर्व रोजगार चिकित्सा जांच होती हैं। रिटर्न एग्जाम चाहे कंप्यूटर आधारित हो या पेपर आधारित, 2 घंटे तक चलेगी, यह एग्जाम बहुविकल्पीय उत्तरों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे। निम्नलिखित प्रकार के प्रश्न पत्र की संरचना है;- 

Latest Job: UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: कुल 2702 रिक्तियां

  • I) Technical/Subject Knowledge (60 Question)
  • II) Aptitude Test (40 Question) General English, Reasoning, Quantitative Aptitude और गए General Awareness 

सभी प्रश्न एक अंक के हैं। ट्रेड टेस्ट या प्रैक्टिकल परीक्षा सहित अगले चरणो के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे।

CEL Vacancy 2024 Application Fees 

सेल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी,  PWBD और एक्स सर्विसमेन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है । 

एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग अलग आवेदन करने होंगे और अलग अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क वापस नहीं किए जाएंगे, चाहे आवेदन किसी भी कारण से खारिज कर दिया गया हो। 

CEL Bharti 2024 Eligibility Criteria 

CEL Recruitment 2024 Education Qualification 

  • Junior Technical Assistant: CEL में जुनियर तकनीकी सहायक पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/B.SC होना चाहिए।
  • Technician B: इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल ट्रेड में न्यूनतम SSC + ITI प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Latest Job: Indian Coast Guard Recruitment 2024-25: कुल रिक्तियों की संख्या 140

CEL Recruitment 2024 Age Limit 

Junior Technical Assistant & Technician B: CEL Notification में उल्लेखित सभी पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग निर्धारित की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 31/10/1999 – 30/102024 के बीच होना चाहिए) सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई हैं;- 

आरक्षित वर्ग एससी, एसटी के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट है, ओबीसी वर्ग के ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट हैं, PWBD जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट है, PWBD – ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में 13 वर्ष की छूट हैं और PWBD – SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट निर्धारित हैं।

How to Apply Central Electronics Limited Recruitment 2024 in Hindi 

CEL में विभिन्न पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले CEL Official Website (www.celindia.co.in) पर जाना होगा।
  2. होमपेज  पर आने के बाद, करियर सेक्शन को ढूंढे और Apply Online Link पर क्लिक करें।
  3. New Registration करने के लिए वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए पंजीकरण करे और लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र खुलेगा।
  4. आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को सही सही भरें।
  5. इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  6. इसके बाद , निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  7. सबसे अंत में, आवेदन पत्र को जमा करने से पहले चेक करे और प्रिंट आउट निकाल कर सेव करें।

Latest Job: BSF Sports Quota Recruitment 2024-25: कुल रिक्तियां 275

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitewww.celindia.co.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

CEL में जूनियर तकनीकी सहायक और तकनीशियन पदों पर भर्ती के आवेदन कब से शुरु है?

23 November 2024 से

सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भर्ती 19 पद पर कब तक आवेदन होगी?

22 दिसंबर 2024 तक

Latest Job: RRC SER Apprentice Recruitment 2024: कुल रिक्तियां 1785