GIC Assistant Manager Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 110

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 110
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: General Insurance Corporation of India (GIC) ने Assistant Manager के पदो पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। GIC Bharti के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी हैं। GIC आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, GIC Vacancy 2024 के अंतर्गत स्केल 1 ऑफिसर के तहत असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट GICRE.in पर जाना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GIC Assistant Manager Vacancy 2024: GIC Bharti अभियान के तहत स्केल 1 अधिकारी असिस्टेंट मैनेजर के टोटल 110 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं । GIC Assistant Manager Recruitment 2024 Last Date 19 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। India Job Govt वेबसाइट पर GIC Assistant Manager Bharti से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं ।

GIC Assistant Manager Recruitment 2024: Overview

भर्ती संगठन का नामGeneral Insurance of Corporation (GIC)
पद का नामAssistant Manager
जीआईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन तिथि4 December 2024
रिक्तियों की संख्या110
GIC लिए आवेदन की अंतिम तिथि19 December 2024
आधिकारिक वेबसाइटGICRE.in

Latest Job: IIFCL Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 40

GIC Assistant Manager Recruitment 2024 Vacancy Details 

जनरल इंश्योरेंस की ओर से सहायक मैनेजर पदो के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जा रही हैं। इसके मुताबिक GIC Bharti 2024 के तहत 110 रिक्त पदों पर बहाली करनी हैं।

Latest Job: Nainital Bank Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 25

GIC Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

  • Education Qualification: जनरल इंश्योरेंस में सहायक प्रबंधक के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कुछ पदो के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
  • Age Limit: GIC Assistant Manager पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई हैं। 

How to Apply GIC Assistant Manager Recruitment 2024 in Hindi 

GIC Assistant Manager के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो से गुजरना होगा;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले GIC Official Website (www.gicofindia.com) पर जाना होगा।
  2. यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो New Registration कर लें।
  3. इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को सही सही भरें।
  4. अब इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  5. इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. सबसे अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले चेक करें और प्रिंट आउट निकाल कर सेव कर लें।

Latest Job: NIT Warangal Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 56

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitewww.gicofindia.com
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

GIC Assistant Manager के पद पर आवेदन कब से शुरू होगी?

4 December 2024 से शुरू हो चुकी है।

GIC Assistant Manager Recruitment 2024 Last Date कब तक है?

19 दिसंबर 2024 तक आवेदन होगी।

Latest Job: UPSSSC Stenographer Vacancy 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 661