HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Reopen Application Form, Notification PDF, Eligibility Criteria & Fees

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Reopen Application Form, Notification PDF, Eligibility Criteria & Fees
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Online Apply Date की बात करे तो 1 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। वहीं HPSC Assistant Professor Bharti 2025 Last Date 15 मार्च के शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर पाएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए, इस भर्ती के लिए कुल 2424 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HPSC Assistant Professor Vacancy 2025: Haryana Public Service Commission (HPSC) ने Assistant Professor के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः खोल दिया हैं। नौकरी की तलाश कर रहे विद्यार्थी HPSC Official Website HPSC.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Notification PDF Download पात्रता मानदंड चेक कर सकते हैं।

HPSC Assistant Professor Reopen Application Form 2025

Haryana Public Service Commission (HPSC) ने अगस्त 2024 में यह भर्ती निकाली थी। अब इसके पुन: आधिकारिक अधिसूचना जारी करनी पड़ी। इसके कारण है SC और ST के आरक्षण रिजर्वेशन के तहत 20% आरक्षण लागू होने के कारण आयोग को पुनः आवेदन आमंत्रित करने पड़े। इसके 10% कोटा वंचित अनुसूचित जातियों और 10% कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा। इसके लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को नए सिरे से डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। HPSC Assistant Professor Bharti के अलावा Rajasthan Civil Judge Bharti 2025 के लिए भी आवेदन शुरू हो चुका हैं।

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025
HPSC Assistant Professor Recruitment

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Online Apply Date की बात करे तो 1 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। वहीं HPSC Assistant Professor Bharti 2025 Last Date 15 मार्च के शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर पाएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए, इस भर्ती के लिए कुल 2424 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं।

Salary: 1,82,400.00

Salary Currency:

Payroll: MONTH

Date Posted: 2025-03-01

Posting Expiry Date: 2025-03-15

Employment Type : FULL_TIME

Hiring Organization : Haryana Public Service Commission (HPSC)

Organization URL: HPSC.gov.in

Organization Logo: https://indiajobgovt.org/wp-content/uploads/2025/03/HPSC-Assistant-Professor-Recruitment.webp

Location: PostalAddress, Sector-4, Panchkula, Haryana, 134112, India

Education Required:

  • Postgraduate Degree

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Vacancy Details 

SubjectGeneralSCBC-ABC-BEWSTotal Vacancies
Botany5019146998
Chemistry791513511123
Commerce941723712153
Computer Science16782447
Defence Studies12441223
Economics17796443
English312120853660613
Environmental Science610007
Fine Arts212116
Geography1814849830316
Hindi672527713139
History641922711123
Home Science14542328
Mass Communication232018
Mathematics8137211014163
Music (Instrumental)411208
Music (Vocal)211116
Philosophy002114
Physical Education622518813126
Physics4818175896
Political Science4015145781
Psychology4416125885
Punjabi11524224
Sanskrit8210112
Tourism000101
Zoology4718107991
Total12734293611372242424

HPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Eligibility Criteria 

  • HPSC Assistant Professor के रिक्त पदों पर भर्ती करना चाहते है तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ Post Graduate Degree होनी चाहिए। इसके अलावा, 10वीं कक्षा तक हिंदी/संस्कृति की शिक्षा प्राप्त किया हो। उम्मीदवारों को UGC Net/SLATE/SET Exam पास होना अनिवार्य हैं।
  • Age Limit: HPSC Assistant Professor के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई हैं। आयु की गणना 15 जुलाई 2024 के मुताबिक की जाएगी। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट दी जाएगी।

HPSC Assistant Professor Bharti 2025 Selection Process 

Assistant Professor के पद पर चयन होने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा;- 

  1. Screening Test
  2. Subject Knowledge Test
  3. Interview/Viva Voce

HPSC Assistant Professor Vacancy 2025 Exam Pattern 

Haryana Public Service Commission Assistant Professor के Exam Pattern नीचे टेबल में दी गई हैं:- 

परीक्षण का नामकुल अंकसमयविवरण
स्क्रीनिंग टेस्ट1002 घंटे100 एमसीक्यू प्रश्न, प्रत्येक गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग (1/4 अंक कटेंगे)
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट1503 घंटेप्रत्येक गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग (1/4 अंक कटेंगे)

HPSC Assistant Professor Recruitment: Application Fees 

श्रेणीआवेदन शुल्क (रुपये में)
अनारक्षित (General) और ओबीसी (OBC) पुरुष उम्मीदवार1000
अनारक्षित (General) महिला उम्मीदवार250
अन्य राज्यों की महिला उम्मीदवार250
हरियाणा के एससी (SC)/बीसी-ए (BC-A)/बीसी-बी (BC-B)/ईएसएम (ESM) पुरुष/महिला उम्मीदवार250

HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 Salary

HPSC Assistant Professor के पद पर चयन होने वाले अभ्यर्थी को कम से कम 57,700 रुपए प्रत्येक महीना सैलरी मिलेगी और अधिकतम वेतन 1,82,400 रुपए महीना मिलेगा।

How to Apply HPSC Assistant Professor Recruitment 2025 in Hindi 

HPSC Assistant Professor के पद पर बहाली होना चाहते है तो पहले निम्नलिखित आसान चरणों का अनुसरण कर के आवेदन करना होगा:- 

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले HPSC Official Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर आने के बाद Advertisement सेक्शन पर जाएं।
  • इसके बाद, Assistant Professor Register Link पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, रजिस्टर करने के बाद लॉगिन करें।
  • इसके बाद, आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी सही सही भरे।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को सही से अपलोड करें।
  • इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • सबसे अंत में, Application Form को सबमिट करने से पहले डाउनलोड कर सेव कर लें।

HPSC Assistant Professor 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official WebsiteHpsc.gov.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
HomepageIndia Job Govt

HPSC Assistant Professor FAQs

HPSC Assistant Professor के लिए आवेदन कब से शुरू होगी?

HPSC Assistant Professor के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 1 मार्च 2025 से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

HPSC Assistant Professor के पर पर आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

HPSC Assistant Professor के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2025 के शाम 5 बजे तक पूरा कर सकते हैं।