IBPS PO Recruitment 2024 Last Date to Apply 21 August

4.5/5 - (2 votes)

IBPS PO Recruitment 2024 Last Date to Apply: 21 अगस्त 2024 को बंद हो जाएगी IBPS Probationary Officer (PO) के रजिस्ट्रेशन विंडो। IBPS PO Recruitment 2024 Online Apply तुरंत करें।

WhatsApp Group Join Now

IBPS PO Recruitment 2024: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Probationary Officer (PO) की 4455 रिक्त पदों पर बहाली कर रहा है। IBPS PO Official Notification PDF के अनुसार Bank PO Prelims Exam Date 2024 में 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। वहीं IBPS PO Mains Exam Date 2024 में 30 नवंबर को आयोजित होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS PO Official Website (IBPS.in) पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

IBPS PO Recruitment 2024 Last Date to Apply: Overview

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameProbationary Officer (PO)
Total Vacanices4455
Official WebsiteIBPS.in
Online Apply Date1 August 2024
Last Date21 अगस्त 2024

Latest Job: Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi: TTE 12000 Vacancy

IBPS PO Application Fee 2024 

IBPS PO पदो पर भर्ती के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क देने होंगे। एससी, एसटी, पीडब्लूबीडी, ईएसएम और डीईएसएम वर्गो से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क मात्र 175 रुपए जमा करना होगा। वहीं उल्लेखित वर्गो को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 850 रूपये भुगतान करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क Online Mode से भुगतान कर सकते हैं। IBPS PO Payment करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 हैं।

IBPS PO Vacancy 2024 Eligibility Criteria in Hindi 

  • IBPS PO Vacancy 2024 Age Limit: आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। IBPS PO उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 से की जायेगी, मतलब आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्म 2 अगस्त 1994 से पहले और 1 अगस्त 2004 के बाद नही होना चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट दी गई है, जिसे आप डिटेल्स से जानने के लिए Notification PDF Check कर सकते हैं।
  • IBPS PO Vacancy 2024 Education Qualification in Hindi: IBPS PO 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, आवेदन करने के लिए एक मान्य मार्कशीट/प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती हैं।

IBPS PO Recruitment 2024 Selection Process in Hindi 

IBPS PO Bharti के लिए निम्नलिखित बिंदुओं से गुजरना होगा;- 

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam 
  3. Interview 

Job: SSC Stenographer Recruitment 2024 | Hindi

IBPS PO Vacancy 2024 Bank Wise 

उल्लेखित बिंदुओं को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी को इन बैंकों में नियुक्ति की जा सकती है;- 

बैंक का नामरिक्तियां
बैंक ऑफ बड़ौदारिपोर्ट नहीं किया गया
बैंक ऑफ इंडिया885 रिक्तियां
बैंक ऑफ महाराष्ट्ररिपोर्ट नहीं की गई
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया2,000 रिक्तियां
केनरा बैंक750 रिक्तियां
इंडियन बैंकरिपोर्ट नहीं किया गया
इंडियन ओवरसीज बैंक260 रिक्तियां
पंजाब नेशनल बैंक200 रिक्तियां
पंजाब एंड सिंध बैंक360 रिक्तियां
यूको बैंकरिपोर्ट नहीं किया गया
यूनियन बैंक ऑफ इंडियारिपोर्ट नहीं किया गया

Latest Job: Nainital Bank PO Recruitment 2024 | Hindi

How to Apply IBPS PO Vacancy 2024 

निम्नलिखित दिए गए आसान चरणो का अनुसरण करके उम्मीदवार IBPS PO के लिए Online Apply कर सकते हैं;- 

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को IBPS PO Official Website पर जाना होगा। 
  2. होमपेज पर आने के बाद IBPS PO 2024 Advertisements पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद New Registration Link पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  4. इसके बाद जरूरी डिटेल्स डाले और सबमिट करें।
  5. इसके बाद Registration ID और पासवर्ड जेनरेट किया जायेगा।
  6. इसके बाद स्कैन किया गया फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
  7. इसके बाद आवेदन पत्र में जो भी जरूरी दस्तावेज और डिटेल्स मांग रहे है उन्हे ध्यान पूर्वक भरें।
  8. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करे और फॉर्म को जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लीक करें।
  9. सबसे अंत में आवेदन पत्र का PDF या स्क्रीन शॉट निकाल लें।

Railway Job: RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 | हिंदी 

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websiteibps.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

IBPS PO Job के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

21 अगस्त 2024

Telegram Group Join Now
IBPS PO Recruitment 2024 Last Date to Apply 21 August
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp