IIFCL Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 40

IIFCL Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 40
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

IIFCL Recruitment 2024: इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) में असिस्टेंट मैनेजर के पद चुने गए उम्मीदवारों को 44,500 रुपए प्रति महीना प्रारंभिक सैलरी मिलेगी। यह सैलरी ग्रेड A के ऑफिसर के लिए लागू होता हैं। नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIFCL Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। IIFCL Recruitment 2024 Last Date 23 दिसंबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IIFCL Vacancy 2024: आयु की गणना 30 नवंबर 2024 से की जायेगी। IIFCL Recruitment 2024 Official Notification PDF में कहा गया है कि वैसे उम्मीदवार IIFCL Assistant Manager के पद पर आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता मानदंड को पूरा करता हो। India Job Govt वेबसाइट पर IIFCL Job से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं

IIFCL Recruitment 2024: Overview

भर्ती संगठन का नामIndia Infrastructure Finance Company Limited (IIFCL)
पद का नामAssistant Manager
IIFCL भर्ती 2024 के लिए आवेदन तिथि7 December 2024
रिक्तियों की संख्या40
IIFCL लिए आवेदन की अंतिम तिथि23 December 2024
आधिकारिक वेबसाइटGICRE.in

Latest Job: PGCIL TE Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 73

IIFCL Recruitment 2024 Assistant Manager Vacancy Details

CategoryNumber of Vacancies
General/Unreserved17
Scheduled Castes (SC)05
Scheduled Tribes (ST)02
Other Backward Classes (OBC)11
Economically Weaker Sections (EWS)05
Total40

IIFCl Vacancy 2024 Important Dates

EventsImportant Date
Opening of Online Registration Gateway / Payment of FeesDecember 07, 2024
Closing of Online Registration Gateway / Payment of FeesDecember 23, 2024
Cut-off Date for Determining Eligibility Criteria (Age)November 30, 2024
Cut-off Date for Determining Eligibility Criteria (Education/Experience)November 30, 2024
Tentative Date for Online ExaminationJanuary 2025*
Tentative Schedule of InterviewJanuary / February 2025*
Declaration of Final ResultJanuary / February 2025*

IIFCl Recruitment 2024 Salary 

IIFCL Bharti 2024 में चयनित होने वाले कैंडिडेट की प्रारंभिक सैलरी 44,500 रुपए प्रत्येक महीने दी जाएगी। जो उम्मीदवार Grade A के ऑफिसर पद के लिए चयनित है सिर्फ उन्हीं पे लागू है। वे प्रचलित नियमों के अनुसार अतिरिक्त भत्तों के लाभ भी मिलेगी।

Latest Job: GIC Assistant Manager Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 110

IIFCL Bharti 2024 Application Fees 

IIFCL Bharti के लिए 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र जमा करने से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क का विवरण नीचे तालिका में दिए गए है, जो कि इस प्रकार है;- 

CategoryApplication Fee (INR)Intimation Charges (INR)Total (INR)
General/OBC/EWS500100600
SC/ST/PWBDNilNilNil

IIFCL Recruitment 2024 Education Qualification 

IIFCL Assistant Manager Post के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और वित्तीय क्षेत्र, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों या रेपुटेड कॉरपोरेट्स में अधिकारी संवर्ग में न्यूनतम 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

IIFCL Recruitment 2024 Age Limit 

IIFCL Assistant Manager के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 31 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 30 नवंबर 2024 से की जायेगी।

IIFCL Recruitment 2024 Selection Process 

IIFCL Bharti 2024 में चयन होने के लिए निम्नलिखित चरणो से गुजरना होगा;- 

  • Preliminary Screening 
  • Written Test
  • Behavioral Test
  • Interview 

Latest Job: Nainital Bank Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 25

IIFCL Recruitment 2024 Exam Pattern in Hindi 

नीचे तालिका में टिपिकली परीक्षा फॉर्मेट का डिटेल्स है:- 

Test SectionTypeNo. of QuestionsMax. MarksTime
I ReasoningObjective252560 Minutes
Quantitative AptitudeObjective2525
English LanguageObjective2525
Current Affairs related to Financial SectorObjective2525
Total (Test I)100100
II Domain Knowledge*Objective5010060 Minutes
Topics Covered:
– Project Finance
– Corporate Banking, Treasury
– General Management
– Risk Management
– Corporate Governance in Banking Sector
– Accounting and Taxation
– Indian Economy
– Financial/Banking System in India – Structure and Concerns
– Latest RBI/SEBI Circulars, Guidelines on NBFCs, Project Finance, NPA, Annual Reports of RBI, SEBI, IIFCL, etc.
Grand Total (Test I + Test II)150200120 Minutes

How to Apply IIFCL Recruitment 2024 in Hindi 

IIFCL Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले IIFCL की आधिकारिक वेबसाइट (iifcl.in) पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद Apply Online टैब पर क्लिक कर के आगे बढ़ें।
  3. यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो New Registration कर ले।
  4. इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को सही सही भरें।
  5. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  6. इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. सबसे अंत में आवेदन पत्र को जमा करने से पहले चेक करे और प्रिंट आउट निकाल कर सेव कर लें।

Latest Job: HP High Court Vacancy 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 187

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websiteiifcl.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

IIFCL Bharti 2024 में आवेदन कब से शुरू होगी?

7 December 2024 से

IIFCL Recruitment 2024 Last Date कब है?

23 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Latest Job: NIT Warangal Recruitment 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 56