Indian Army TGC 141 Recruitment 2024

5/5 - (1 vote)

Indian Army TGC 141 Recruitment 2024: Indian Army ने जुलाई 2025 में शुरू होने वाले TGC 141 के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 141वें Technical Graduate Course (TGC-141) के लिए Official Notification जारी कर दी हैं। भारतीय सेना Permanent Commission (PC) के लिए योग्य अविवाहित पुरुष इंजीनियरिंग स्नातकों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। यह कोर्स जुलाई 2025 में Indian Military Academy (IMA) देहरादून में शुरू होगा।

WhatsApp Group Join Now

Indian Army TGC 141 Vacancy 2024: भारतीय सेना टीजीसी 141 भर्ती 2024 के अधिसूचना के अनुसार, Online Apply करने की तिथि 18 सितंबर से शुरू होगी। Indian Army TGC Recruitment 2024 Last Date 17 अक्टूबर तक आवेदन दे सकते हैं। Sarkari Naukri की इच्छा रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को सूचित किया जाता है की वे पद की एलिजिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए Army TGC 141 Recruitment 2024 Official Notification को ध्यान से पढ़ें।

Indian Army TGC 141 Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationIndian Army
Post NameTGC – 141
Total Vacanices30
Official Websitejoinindianarmy.nic.in
Online Apply Date18 सितंबर 2024
Last Date17 अक्टूबर 2024

Latest Job: Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya Vacancy 2024

Indian Army TGC 141 Vacancy Details in Hindi 

कैंडिडेट नीचे तालिका से TGC July 2025 Course के लिए Engineering Stream Wise रिक्ति डिटेल्स की जांच कर सकते हैं;- 

Engineering StreamNumber of Vacancies
Civil08
Computer Science06
Electrical02
Electronics06
Mechanical06
Misc Engineering Streams02
Total30

Indian Army TGC Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

जिन कैंडिडेट ने अपेक्षित इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स पास कर लिया है या जो इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम साल में हैं वे उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य है। Engineering Degree Course के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत कैंडिडेट को 1 जुलाई 2025 तक सभी सेमेस्टर, वर्षो की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास करने के प्रमाण प्रस्तुत करना होगा एवं प्री कमीशनिंग ट्रेनिंग अकादमी (PCTA) में प्रशिक्षण शुरू होने की तिथि 12 सप्ताह के भीतर इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाण पत्र देना होगा।

Indian Army TGC 141 Recruitment 2024 Age Limit 

Indian Army TGC 141 के लिए 1 जुलाई 2025 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्म 2 जुलाई 1998 और 1 जुलाई 2005 के बीच होनी चाहिए।

Latest Job: Canara Bank Apprentice Recruitment 2024

How to Apply Indian Army TGC 141 Recruitment 2024

Indian Army TGC 141 Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले Indian Army TGC (joinindianarmy.nic.in) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद Officer Entry Apply या Login वाले लिंक पर क्लिक करे अगर आप पहले से रजिस्ट्रेशन नही है तो New Registration कर लें और यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  3. इसके बाद आपको आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरना होगा।
  4. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुग तान करना होगा।
  6. सबसे अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitejoinindianarmy.nic.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

Latest Job: RRB NTPC Under Graduate Recruitment 2024

Indian Army TGC 141 Recruitment 2024 Last Date kab hai?

17 अक्टूबर 2024

Telegram Group Join Now
Indian Army TGC 141 Recruitment 2024
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp