ITBP Telecommunication Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ( ITBPF) ने सब इंस्पेक्टर (SI) दूरसंचार, हेड कांस्टेबल दूर संचार और कांस्टेबल दूरसंचार सहित कई पदो पर 526 रिक्तियों को भरने के लिए ITBP Telecommunication Recruitment 2024 की घोषणा की हैं।
ITBP Telecommunication Vacancy 2024: सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBPF Telecommunication Bharti के आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू हैं। वहीं ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Last Date 14 दिसंबर तक आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार केवल ITBPF Official Website (recruitment.itbpolice.nic.in) पर जाकर आ वेदन पत्र जमा कर स कते हैं। India Job Govt ऑफिशियल वेबसाइट पर ITBP में टेलीकम्युनिकेशन नौकरी से संबंधित सारी जानकारी उ पलब्ध कराई गई है।
ITBP Telecommunication Recruitment 2024 in Hindi: Overview
Recruitment Organization | India Tibetan Border Police Force (ITBP) |
Post Name | Telecommunication |
Total Vacanices | 526 |
Official Website | recruitment.itbpolice.nic.in |
Online Apply Date | 15 November 2024 |
Last Date | 14 December 2024 |
Latest Job: RITES Recruitment 2024 in Hindi
ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Vacancy Details
Post Name | Number of Vacancies |
---|---|
Sub Inspector (SI) Telecommunication | 92 |
Head Constable (HC) Telecommunication | 383 |
Constable Telecommunication | 51 |
ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Eligibility Criteria
ITBP Telecommunication Job के अलग अलग पद के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग रखी है;-
- Sub Inspector (SI) Telecommunication: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc./B.Tech/BCA डिग्री होनी चाहिए।
- Head Constable (HC) Telecommunication: इस पद के लिए 12th में साइंस /ITI या इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया हो।
- Constable Telecommunication: इस पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण किया हो।
Latest Job: SIDBI Bank Recruitment 2024 in Hindi
Note: शैक्षणिक योग्यता को डिटेल्स में देखने के लिए ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Notification PDF Download कर पढ़ना होगा।
ITBP Telecommunication Vacancy 2024 Age Limit
ITBP Telecommunication Job Bharti के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गई है, जो निम्न प्रकार है;-
- Sub Inspector Telecommunication: सब इंस्पेक्टर टेलीकम्युनिकेशन पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
- Head Constable Telecommunication: इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई हैं।
- Constable Telecommunication: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट प्रदान की गई है।
ITBP Telecommunication Bharti 2024 Application Fees
ITBP में टेलीकम्युनिकेशन नौकरी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सभी महिला/एससी/एसटी/X Service Man कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लागू होंगे। वहीं जनरल/EWS/OBC कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को सब इंस्पेक्टर पद के लिए 200 रुपए, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पद के लिए 100 रुपए के भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
Latest Job: SBI Recruitment 2024 Apply Online in Hindi
ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Selection Process
ITBPF में टेलीकम्युनिकेशन पद पर चयन होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणो से गुजरना होगा;-
- Physical Efficiency Test (PET)
- Physical Standard Test (PST)
- Written Examination
- Documents Verification
- Medical Examination
How to Apply ITBP Telecommunication Recruitment 2024 in Hindi
ITBP Telecommunication पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;-
- उम्मीदवारों को सबसे पहले ITBPF Official Website (recruitment.itbpolice.nic.in) पर जाना होगा।
- यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो ईमेल आईडी और फोन नंबर से रजिस्टर कर लॉगिन करें।
- इसके बाद, टेलीकम्युनिकेशन पोस्ट में Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरें।
- इसके बाद, आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान Online Mode से करें।
- सबसे अंत में, आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले चेक करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Latest Job: TRAI Recruitment 2024 in Hindi
Quick Links
Notification 2024 PDF | Notification PDF Download |
Official Website | recruitment.itbpolice.nic.in |
Online Apply | Apply |
Official WhatsApp Channel | Follow |
Homepage | India Job Govt |
ITBP Telecommunication नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू है?
15 नवंबर 2024 से
ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Last Date कब है?
14 दिसंबर 2024 तक
Latest Job: SBI SCO Recruitment 2024 in Hindi