Konkan Railway Recruitment 2024 in Hindi 

5/5 - (1 vote)

Konkan Railway Recruitment 2024: Konkan Railway Corporation Limited (KRCL) Official Website (konkanrailway.com) पर 190 विभिन्न पदो के भर्ती के लिए Details Notification जारी की है। Konkan Railway ने अलग अलग विभागो में रिक्तियों की भर्तियां निकाली है, टोटल 190 पदो पर इन विभागों में बहाली की जानी है, Electrical, Civil, Machenical, Oprating, Signal, Telecommunication और Commercial विभागो में भर्ती होनी हैं, Technician, Track Maintainer, Goods Train Manager, Assistant Loco Pilot, Goods Train Manager और अन्य सहित कुल 190 रिक्त पदों पर बहाली होगी।

WhatsApp Group Join Now

KRCL Recruitment 2024 Last Date 6 अक्टूबर तक या उससे पहले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन विभिन्न पदो के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर लीजिए। Konkan Railway Recruitment 2024 Notification PDF Download करने का लिंक यहां से या ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

Konkan Railway Recruitment 2024: Overview

Recruitment OrganizationKonkan Railway Corporation Limited (KRCL)
Post NameAssistant Loco Pilot
Total Vacanices190
Official WebsiteKonkanRailway.com
Online Apply Date16 सितंबर 2024
Last Date6 अक्टूबर 2024

Latest Job: IBPS SO Recruitment 2024 in Hindi

Konkan Railway Recruitment 2024 Post Details in Hindi 

Konkan Railway में 190 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है, जिसकी डिटेल्स नीचे दी गई तालिका में Department Wise देख सकते है;- 

Posts Name Number 
Senior Section Engineer 05
Technician-I II 15
Assistant Loco Pilot 15
Senior Section Engineer 05
Track Maintainer 35
Technician-I II 20
Station Master10
Goods Train Manager 05
Points Man 60
ESTM-III15
Commercial Supervisor05

Latest Job: Nainital Bank PO Recruitment 2024 | Hindi

Konkan Railway Recruitment 2024 Age Limit 

Konkan Railway के विभिन्न पदो पर सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए। पैंडेमिक के कारण आयु सीमा पार कर चुके कई कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की राहत मिली है। Konkan Railway Recruitment 2024 Age Calculation 1 अगस्त के अनुसार होगी।

Konkan Railway Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

Assistant Loco Pilot:-

Konkan Railway मे आवेदन करने की योग्यता क्या है? उम्मीदवारों के पास NCVT/SCVT मान्यता प्राप्त संस्थानों से Armature और Coil Winder/ Electrician/ Electronics Machenic के ट्रेडो में मैट्रिकुलेशन/ SSLC Plus ITI होना चाहिए।

फ़िटर/हिट इंजन/ इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/ मशेनिस्ट/ मैकेनिक डीजल/ मोटर वाहन/ मिलराइट मेंटेनेंस मैकेनिक/ मैकेनिक रेडियो और टीवी/ रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक / ट्रैक्टर मैकेनिक / टर्नर / वायरमैन

आईटीआई के स्थान पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन इंजीनियरिंग सब्जेक्ट के विभिन्न धाराओं का संयोजन

आईटीआई के स्थान पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इन इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न धाराओं का संयोजन

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की वे पदो की शैक्षिक योग्यता  के डिटेल्स के लिए Notification PDF को देखें।

Latest Job: Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi: TTE 12000 Vacancy

How to Apply Konkan Railway Recruitment 2024

निम्नलिखित दिए गए आसान चरणो का अनुसरण कर के Konkan Railway Recruitment 2024 के लिए Online Apply कर सकते हैं;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले Konkan Railway के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद Konkan Railway Recruitment 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. सभी मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरे।
  4. इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें।
  5. इस के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  6. अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लीजिए।

Latest Job: RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 | हिंदी 

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitekonkanrailway.com
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

Latest Job: Army Public School Gwalior Recruitment 2024 in Hindi 

Konkan Railway में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

6 अक्टूबर 2024

कोंकण रेलवे में भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू हो रही है?

16 सितंबर 2024 से

Telegram Group Join Now
Konkan Railway Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp