MPSEDC Recruitment 2024 in Hindi

5/5 - (1 vote)

MPSEDC Recruitment 2024: Madhya Pradesh State Electronics Development Corporation Limited (MPSEDC) ने अनेक रिक्त पदों के लिए MPSEDC Recruitment 2024 Official Notification PDF जारी हो चुकी हैं। MPSEDC Bharti अभियान के तहत, कैंडिडेट का चयन जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी में जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक और प्रशिक्षक के पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं।

WhatsApp Group Join Now

MPSEDC Vacancy 2024: MPSEDC Bharti 2024 में चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए से 35,000 रुपए के बीच में MPSEDC Salary 2024 में मिल सकती है। MPSEDC Vacancy 2024 से जुड़ी जानकारी India Job Govt ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। MPSEDC Recruitment 2024 Last Date 2 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

MPSEDC Recruitment 2024 in Hindi: Overview

Recruitment OrganizationMadhya Pradesh State Electronics Development Corporation Limited (MPSEDC)
Post Nameजिला ई गवर्नेंस
Total Vacanices165
Official Websitehttps://mpsedc.mp.gov.in/
Online Apply Date12 November 2024
Last Date2 December 2024

Latest Job: Bihar Anganwadi Bharti 2024 in Hindi

MPSEDC Recruitment 2024 Vacancy Details & Salary 

MPSEDC Bharti Job के तहत विभिन्न रिक्त पदों के लिए जानकारी और सैलरी नीचे बताए गए हैं;- 

  • जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक वेतन:- इस पद पर नियुक्त जिला स्तर पर होगी, जिसकी सैलरी प्रत्येक महीने 35,000 रुपए तक मिलेगी।
  • वरिष्ठ प्रशिक्षक वेतन:- इस पद पर चयन हुए उम्मीदवारों को ई दक्ष केंद्र पर कार्य करना होगा, जिसकी सैलरी 35,000 रुपए होगी।
  • प्रशिक्षक वेतन:- ई दक्ष केंद्र पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों की सैलरी 30,000 रुपए निर्धारित की गई हैं।
  • सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक वेतन:- इसमें विकासखंड या तहसील स्तर के पद पर नियुक्ति होगी, जिसकी सैलरी 30,000 रुपए प्रत्येक महीने मिलेगी।

MPSEDC Vacancy 2024 Education Qualification 

Latest Job: RRC North Western Railway Apprentice Recruitment 2024

MPSEDC Job के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए;- 

इंजीनियरिंग में डिग्री(कंप्यूटर साइंस या आईटी), MCA, या M.Sc(कंप्यूटर साइंस या आईटी) होना जरूरी है। CS या IT में वैध स्कोर कार्ड की जरूरत हैं।

MPSEDC Recruitment 2024 Vacancy Details

Name of PostsNumber
DeGM04
Lead Trainer16
Trainer14
AeGM165

MPSEDC Bharti 2024 Age Limit 

MPSEDC Job के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। Age Calculation 1 जनवरी 2024 से की जायेगी। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट प्रदान की गई है।

Latest Job: Bihar Adhikar Mitra Bharti 2024 in Hindi

MPSEDC Vacancy 2024 Selection Process 

MPSEDC Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिए जाएंगे। MPSEDC Bharti में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी। उम्मीदवारों को चयन उनके शैक्षणिक योग्यता और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। Merit List के आधार पर ही कैंडिडेट को काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

How to Apply MPSEDC Recruitment 2024 in Hindi 

MPSEDC में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;- 

  • उम्मीदवारों को MPSEDC Official Website (https://mpsedc.mp.gov.in/) पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आने के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबसे अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले चेक करे और प्रिंट आउट निकाल लें।

Latest Job: Indian Navy Recruitment 2024 in Hindi

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitehttps://mpsedc.mp.gov.in/
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
HomepageIndia Job Govt

MPSEDC Job के लिए आवेदन कब से शुरू हुई ?

12 नवंबर 2024 से

MPSEDC Recruitment 2024 Last Date कब तक है?

2 दिसंबर 2024 तक MPSEDC के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Latest Job: NRRMS Recruitment 2024 in Hindi

Telegram Group Join Now
MPSEDC Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp