NIA Recruitment 2024 in Hindi: Total Vacancy 17

5/5 - (1 vote)

NIA Recruitment 2024 in Hindi: Central Agency का ऐम NIA Bharti अभियान के तहत Deputy Superintendent of Police (DSP) के टोटल 17 रिक्त पदों पर बहाली करनी है। DSP पद के लिए आवेदन करने वालों के बाद में अपने उम्मीदवारी वापस लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIA Official Website (nia.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

National Investigation Agency (NIA) ने डेपुटेशन/अब्सर्पशन के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद के लिए Eligible Candidates से आवेदन मांगे हैं। जो लोग राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अधिकारी है वे NIA Job के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Latest Job: SSC GD Constable Recruitment 2024

NIA Recruitment 2024 in Hindi: Overview

Recruitment OrganizationNational Investigation Agency (NIA)
Post NameDSP
Total Vacanices17
Official Websitenia.gov.in
Last Date4 September 2024

Latest Job: BEML Recruitment 2024 in Hindi: Total 100 Vacancy 

NIA Recruitment 2024 Age Limit in Hindi 

डेपुटेशन द्वारा नियुक्ति के लिए NIA Job में आवेदन करने की अधिकतम उम्र Application Last Date से गणना करने पर 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

NIA Recruitment 2024 Salary per month 

NIA में नियुक्त उम्मीदवारों की महीने की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल-10 (56,100 – 1,77,500)। इसके अलावा, अभ्यर्थी को बेसिक सैलरी का 20% स्पेशल सुरक्षा भत्ता और टाइम टाइम पर भारत सरकार के आदेशों के तहत DA, HRA, TPT और अन्य अलाउंस मिलेंगे। डेपुटेशन का समय तीन साल का हैं।

Latest Job: TA Army Bharti 2024

NIA Recruitment 2024 Eligible Criteria in Hindi 

उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए;- 

  1. कोई भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation की डिग्री होनी चाहिए।
  2. अपराधिक मामलो की जांच या काउंटर टेरोरिज्म ऑपरेशन प्रदान करने में कम से कम तीन वर्षो का एक्सपीरियंस  होनी चाहिए।

Latest Job: CISF Constable Recruitment 2024 Apply Online

How to Apply NIA Recruitment 2024 in Hindi 

NIA Job के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को निम्नलिखित दिए गए पते पर भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ लिफाफे में इस पते पर भेजना होगा;- 

SP (प्रशासन), जिला मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, न्यू दिल्ली 11003

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitenia.gov.in
Online ApplyApply Now
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

Latest Job: Railway Technician Vacancy Increase 2024 in Hindi 

NIA के द्वारा डीएसपी पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी कितनी होती है?

56,100 से 1,77,500 रुपए

NIA में आवेदन करने की अंतिम तिथि कब तक है?

4 सितंबर 2024

Telegram Group Join Now
NIA Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp