OPSC Recruitment 2024: Odisha Public Service Commission (OPSC) ने Information और Public Relations Department के अंर्तगत ओडिशा सूचना सेवा Cadre के SDIPRO, में ग्रुप बी के टोटल 39 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए OPSC Official Notification जारी कर दी हैं।
OPSC Vacancy 2024 in Hindi: Sarkari Naukri के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OPSC Official Website (opsc.gov.in) पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। OPSC Job में आवेदन करने की शुरुआती तिथि 30 सितंबर 2024 है। OPSC Recruitment 2024 Last Date 30 अक्टूबर तक आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। OPSC के लिए टोटल 39 SDIPRO पदो को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पत्रकारिता/जनसंचार में एक वर्षीय ग्रेजुएशन डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री या पत्रकारिता/जनसंचार में डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन में पर्याप्त नॉलेज होना चाहिए।
OPSC Recruitment 2024 in Hindi: Overview
Recruitment Organization | OPSC |
Post Name | SDIPRO |
Total Vacanices | 39 |
Official Website | opsc.gov.in |
Online Apply Date | 30 September 2024 |
Last Date | 30 अक्टूबर 2024 |
Latest Job: Allahabad High Court Recruitment 2024 in Hindi
OPSC Recruitment 2024 Notification PDF
OPSC Bharti 2024 में घोषित वेकेंसी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को OPSC Official Notification PDF Download कर जरूर पढ़ना चाहिए। नोटिफिकेशन में Eligibility Criteria, Educational Qualification, Salary के बारे में डिटेल्स जानकारी शामिल किया गया हैं। OPSC Recruitment 2024 Official Notification PDF Download Link करने के लिए क्लिक करें।
OPSC Recruitment 2024 Vacancy Details in Hindi
OPSC Bharti 2024 में वेकेंसी डिटेल्स नीचे तालिका में दी गई है;-
Category | Number of Vacancies |
Unreserved | 21 (07-W) |
Socially and Educationally Backward Classes | 03 (01-W) |
Scheduled Caste | 06 (02-W) |
Scheduled Tribe | 09 (03-W) |
Total | 39 (13-W) |
OPSC Recruitment 2024 Eligibility Criteria in Hindi
Notification में दिए गए रिक्तियों के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता/जनसंचार में एक वर्षीय स्नाकोतर डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या पत्रकारिता / जनसंचार में डिग्री होनी चाहिए एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन का पूरा नॉलेज होना चाहिए।
OPSC Recruitment 2024 Age Limit की बात करे तो उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जायेगी। उम्मीदवारों के जन्म 2 जनवरी 1986 से पहले तथा 1 जनवरी 2003 के बाद नही हुआ हो।
Latest Job: DIC Recruitment 2024 in Hindi
OPSC Recruitment 2024 Selection Process in Hindi
OPSC में Bharti होने के लिए उम्मीदवारों को Written Exam और Interview में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर हो सकते हैं। Written Exam निम्नलिखित सब्जेक्ट के लिए आयोजित की जाएगी;-
- Odia
- General English
- General Awareness
- Journalism and Mass Communication
How to Apply OPSC Recruitment 2024 in Hindi
उम्मीदवारों को OPSC Online Apply करने के लिए निम्नलिखित आसान चरणो से गुजरना होगा;-
- उम्मीदवारों को सबसे पहले OPSC Official Website (opsc.gov.in) पर जाना होगा।
- होमपेज पर Apply Online Button वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यदि आप पहले से रजिस्टर नही है तो New Registration कर लें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में सभी जानकारी को सही सही भरें।
- इसके बाद मांगी गई आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले चेक कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।
Quick Links
Notification 2024 PDF | Notification PDF Download |
Official Website | opsc.gov.in |
Online Apply | Apply |
Official WhatsApp Channel | Follow |
India Job Govt | Homepage |
Latest Job: ISRO Recruitment 2024 in Hindi
OPSC Recruitment 2024 Last Date kab hai?
30 अक्टूबर 2024 को OPSC में आवेदन करने का लास्ट डेट हैं।
OPSC Online Apply कब शुरू हुई है?
30 सितंबर 2024 को