OSSC CHSL Recruitment 2024 in Hindi

5/5 - (1 vote)

OSSC CHSL Recruitment 2024: ओएसएससी CHSL भर्ती 2024 के लिए 324 पदो के लिए 27 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि OSSC Job के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार OSSC CHSL Official Notification PDF Download कर पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now

OSSC CHSL Vacancy 2024: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) 27 नवंबर 2024 को OSSC CHSL Bharti 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। जो कैंडिडेट Combined Higher Secondary (10+2) लेवल के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे उम्मीदवार OSSC Official Website (ossc.gov.in) के माध्यम से कर सकते हैं। OSSC CHSL Recruitment 2024 Last Date 26 दिसंबर तक आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं। India Job Govt Website पर OSSC CHSL Naukri की सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

OSSC CHSL Recruitment 2024 in Hindi: Overview

Recruitment OrganizationOdisha Staff Selection Commission (OSSC)
Post NameSoil Conservation Extension Worker
Total Vacanices324
Official Websiteossc.gov.in
Online Apply Date27 November 2024
Last Date26 December 2024

Latest Job: RPSC Sub Inspector Telecom Vacancy 2024 in Hindi

OSSC CHSL Recruitment 2024 Vacancy Details 

CategoryNumber of Posts
UR (Unreserved)188
SEBC (Socially and Educationally Backward Classes)2
SC (Scheduled Castes)60
ST (Scheduled Tribes)74

OSSC CHSL Vacancy 2024 Eligibility Criteria 

OSSC CHSL के तरफ से निकाली गई भर्ती अभियान मृदा संरक्षण विस्तार कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था परिषद कृषि से रिलेवेंट सब्जेक्ट में +2 साइंस या +2 व्यावसायिक में उत्तीर्ण होना चाहिए, अर्थात किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से फसल उत्पाद (CP)/बागवानी/ रिपेयर एंड मेंटेनेंस ऑफ पावर ड्रिवन फॉर्म मशीनरी (PDFM) की मरमत और रखरखाव। OSSC CHSL Recruitment 2024 Age Limit की बात करे तो उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 38 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जायेगी।

Latest Job: IDBI Bank Recruitment 2024-25 in Hindi

OSSC CHSL Bharti 2024 Selection Process 

OSSC CHSL Job में चयन होने के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा, जो कि निम्नलिखित है;- 

  • Preliminary Examination 
  • Main Written Examination 
  • Certificate Verification 

मल्टीपल चॉइस प्रश्नों वाली परीक्षाओं में कैंडिडेट द्वारा गलत उतर देने पर नेगेटिव मार्किंग दिए जाएंगे। अगर प्रश्न में 4 ऑप्शन रहते है तो प्रत्येक गलत उतर के लिए कुल अंको का ¼ पेनाल्टी / नेगेटिव अंक मिलेगा। वहीं अगर प्रश्न में तीन ऑप्शन रहते है तो प्रत्येक गलत उतर के लिए कुल अंको का ⅓ पेनल्टी लगेगा।

OSSC CHSL Recruitment 2024 Application Fees 

OSSC CHSL में आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं। डिटेल्स जानकारी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OSSC Official Website देख सकते हैं।

Latest Job: RITES Recruitment 2024 in Hindi

How to Apply OSSC CHSL Recruitment 2024 in Hindi 

OSSC CHSL में जॉब करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं;- 

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले OSSC Official Website पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आने के बाद, Recruitment टैब पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Combined Higher Secondary (CHS) Recruitment 2024 को चुनें।
  4. यदि आप पहले से रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर कर लें।
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद, OSSC CHSL Apply Online Link पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी सही सही भरें।
  7. इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें। 
  8. इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  9. सबसे अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले चेक करें और प्रिंट आउट निकाल कर सेव कर लें।

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websiteossc.gov.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
HomepageIndia Job Govt

OSSC CHSL भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरु होगी?

27 नवंबर 2024 से OSSC CHSL के लिए 324 पदों पर आवेदन शुरू होगी।

OSSC CHSL Recruitment 2024 Last Date कब तक है?

26 दिसंबर 2024 तक OSSC CHSL के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Latest Job: Bihar Anganwadi Bharti 2024 in Hindi

Telegram Group Join Now
OSSC CHSL Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp