Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi: TTE 12000 Vacancy

5/5 - (1 vote)

Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi: Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर आया है। Railway TTE के तरफ से 12000 Vacancy की Notifications PDF जारी कर दी है। Indian Railway के तहत Travelling Ticket Examiners (TTE) के रूप में नौकरी करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सितंबर 2024 तक आवेदन करना होगा, हालांकि Railway TT में आवेदन करने की अंतिम तिथि आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now

Railway Recruitment Board (RRB) द्वारा इस साल के तिमाही महीने में Official Railway TTE Recruitment 2024 Notification PDF को रिलीज करने की आशंका हैं, इस Notification में लगभग 12000 TTE के रिक्त पदों के लिए Vacancy निकाली जायेगी। Official Notification PDF Download करने की लिंक इसी आर्टिकल के अंत Quick Links तालिका में उपलब्ध कराया गया हैं, जिसे डायरेक्ट एक्सेस कर पाओगे।

Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi: Overview

Recruitment OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameTTE
Total Vacanices12,000
Official WebsiteIndianrailways.gov.in
Online Apply DateAugust 2024
Last DateSeptember 2024

Latest Job: RRB Railway Paramedical Recruitment 2024 | हिंदी

RRB TTE Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा जारी की जाने वाली सरकारी नौकरी Travelling Ticket Examiners (TTE) के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक छात्रों की Education Qualification में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं/12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जिन बेरोजगार उम्मीदवारों के पास Diploma Degree है वो भी Railway TTE के लिए योग्य हैं।

Railway TTE Recruitment 2024 Sarkari Result Age Limit 

बात करे RRB TTE Application Form Online Apply करने के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु सीमा क्या है? TTE Jobs के लिए आवेदन कर्ताओं की कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट दी जाएगी।

RRB TTE Recruitment 2024 Documents Required in Hindi 

उम्मीदवारों को RRB TTE Jobs Apply Online करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट निम्नलिखित है;- 

  1. जन्म प्रमाण पत्र 
  2. 12वीं उत्तीर्ण सर्टिफिकेट
  3. आधार कार्ड 
  4. पाठ्येतर प्रमाण पत्र 
  5. आवासीय प्रमाण
  6. Graduation Diploma (अगर लागू हो)

Railway TTE Selection Process 2024 

  • सबसे पहले TTE Exam उम्मीदवारों को देनी होगी।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को Physical Test के लिए बुलाया जाएगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को Medical Test देना होगा।
  • जो उम्मीदवार उल्लेखित सभी चरणो को पास करेगा, उनका नाम Merit List में दिया जायेगा।

New Vacancy: SSC Stenographer Recruitment 2024 | Hindi

RRB TTE Vacancy 2024 Application Fees Kitni hai?

RRB द्वारा TTE Vacancy 2024 के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क देनी होगी जो निम्नलिखित है;- 

RRB TTE Application Form Fees 2024 में जनरल/ओबीसी वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपए जमा करना होगा। हालांकि एससी/एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर सिर्फ 300 रुपए के भुगतान करना होगा। यह TTE Application Form Fees Online Mode (Credit Card, Debit Card, Net Banking, Phone Banking & UPI) के मध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

How to Apply Railway TTE Vacancy 2024 in Hindi 

उम्मीदवारों को सबसे पहले TTE Official Website (indianrailways.gov.in) पर जाना होगा।

  1. इसके बाद उम्मीदारों को Railway TTE Recruitment 2024 Link को ढूंढ कर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद Online Apply link पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सारी डिटेल भरनी हैं और इसके बाद Next Button पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Notification में बताए गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करे और फॉर्म को सबमिट करें।

Latest Job: IBPS PO Recruitment 2024 Last Date to Apply 21 August

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websiteindianrailways.gov.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

TTE का Full Form क्या होता है?

Travelling Ticket Examiners

RRB TTE Vacancy 2024 Application Fees Kitni hai?

सामान्य/ओबीसी के लिए 500 रुपए और एससी/एसटी के लिए 300 रुपए

Railway TTE Official Website Link kya hai?

indianrailways.gov.in

Telegram Group Join Now
Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi: TTE 12000 Vacancy
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp