SSC GD Recruitment 2024 in Hindi | एसएससी जीडी भर्ती

5/5 - (1 vote)

SSC GD Recruitment 2024 in Hindi: SSC GD Constable Bharti 2025 Notification रिलीज कर दिया गया हैं। 2025 में SSC GD Constable के लिए टोटल 39,481 Vacancy निकाली गई हैं। ये पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

SSC GD Constable Vacancy 2024: Staff Selection Commission (SSC) GD Constable पदो के नोटिफिकेशन जारी होने के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं। SSC GD Constable Recruitment 2024 Last Date 14 अक्टूबर तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। Sarkari Naukri के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर SSC GD के तरफ से दिया गया है। India Job Govt के ऑफिशियल साइट पर SSC GD Constable से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

SSC GD Recruitment 2024 in Hindi: Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission
Post NameConstable
Total Vacanices39,481
Official Websitehttps://ssc.gov.in
Offline Apply Date5 सितंबर 2024
Last Date14 अक्टूबर 2024

Latest Job: Indian Navy Sailor Recruitment 2024 in Hindi 

SSC GD Constable Bharti के जरिए BSF, CISF, SSB और ITBP में Constable General Deputy (GD) के पदो को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए 5 नवंबर से 7 नवंबर तक का समय दिया गया है। SSC GD के टोटल 39,481 पदो में से 15,094 पदो पर पुरुष और 3,869 पदो पर महिला उम्मीदवारों के लिए है।

SSC GD Recruitment 2024 Post Details in Hindi 

निम्नलिखित तालिका में SSC GD के लिए बहाली कहां और कितने पदो पर होगी? उसकी जानकारी दी गई है;- 

बल का नामपदों की संख्या
BSF (सीमा सुरक्षा बल)15654
CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)7145
CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)11541
SSB (सशस्त्र सीमा बल)819
ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस)3017
AR (असम राइफल्स)1248
SSF (विशेष सुरक्षा बल)35
NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)22

Latest Job: SBI Recruitment 2024 Apply Online in Hindi

SSC GD Recruitment 2024 Eligibility Criteria in Hindi 

SSC GD Constable Bharti के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। SSC GD Constable Recruitment 2024 Age Limit की बात करे तो उम्मीदवारों के कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए। Age Calculation 1 जनवरी 2025 से होगी। वहीं आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट दी जाएगी। एससी और एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई हैं। 

SSC GD Recruitment 2024 Application Fees Details in Hindi 

SSC GD Constable Bharti के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नही देना होगा।

SSC GD Recruitment 2025 Selection Process in Hindi 

SSC GD Constable पदो पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को Written Exam PETs, PST और Documents Verification चरणो से गुजरना होगा। सिलेक्शन प्रोसेस और SSC GD Bharti से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की वे आयोग की ओर से जारी Official Notification PDF को चेक कर सकते हैं।

Quick Links

Notification 2024 PDFNotification PDF Download
Official Websitehttps://ssc.gov.in
Online ApplyApply
Official WhatsApp ChannelFollow
India Job GovtHomepage

Latest Job : IDBI Bank SO Recruitment 2024 in Hindi 

SSC GD Constable Recruitment 2024 Last Date कब है?

14 अक्टूबर 2024

Telegram Group Join Now
SSC GD Recruitment 2024 in Hindi
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp