SSC Stenographer Recruitment 2024: Staff Selection Commission (SSC) Stenographer Post के लिए 17 अगस्त 2024 तक आवेदन करने का Last Date हैं। SSC Stenographer Exam Date October – November में हो सकती है। Application Form में सुधार करने की तिथि 27 अगस्त से 28 अगस्त तक होगी।
SSC Stenographer Vacancy 2024: SSC Stenographer Grade C, Grade D Online Apply Last Date 17 अगस्त 2024 के 11 बजे रात तक होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस Stenographer Post के लिए आवेदन नही कर पाए है उनके लिए 17 अगस्त 2024 के रात 11 बजे तक समय है, SSC Stenographer Official Website (ssc.gov.in) पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
Latest Job:- Railway TTE Vacancy 2024 In Hindi: TTE 12000 Vacancy
SSC Stenographer Recruitment 2024: Overview
Recruitment Organization | Staff Selection Commission (SSC) |
Post Name | Stenographer |
Total Vacanices | 2006 |
Official Website | ssc.nic.in |
Online Apply Date | 26 July 2024 |
Last Date | 17 August 2024 |
SSC Stenographer Vacancy 2024 Application Fees Date & Correction Date
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पब्लिश Stenographer Post पर आवेदन शुल्क पेमेंट करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2024 हैं। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, जिनके आवेदन पत्र में कोई सुधार की जरूरत है वे उम्मीदवार 27 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते है।
Latest Job: RRB Railway Paramedical Recruitment 2024
SSC Stenographer Recruitment 2024 Application Fees Details in Hindi
SSC Stenographer Post के लिए जो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Online Apply करना चाहते है उनको Application Fees जमा करना होगा जो की निम्नलिखित है;-
Staff Selection Commission Recruitment 2024 Application Fees जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि एससी, एसटी, महिलाओं और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क माफ किया गया हैं। Application Fees का भुगतान Online Mode (Credit Card, Debit Card, Internet Banking, Phone Banking & UPI) के द्वारा कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है।
SSC Stenographer Recruitment 2024 Age Limit
SSC Stenographer के दोनो पोस्ट के लिए आयु सीमा अलग अलग तय की गई है, जो निम्नलिखित है;-
- SSC Stenographer Grade C Post के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष है और अधिकतम 30 वर्ष आयु होनी चाहिए।
- SSC Stenographer Grade D Post के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय की गई हैं।
- SSC Stenographer Age Limit Calculation 1 अगस्त 2024 से की जायेगी। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट की प्रावधान है, इसकी डिटेल्स में जानकारी Notification में देख सकते है।
SSC Stenographer Recruitment 2024 Selection Process Hindi
SSC Stenographer पदो पर उम्मीदवारों की नियुक्ति, निम्नलिखित में उल्लेखित चरणो से से गुजरना होगा;-
- SSC Stenographer Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में Computer Based Test (CBT) Exam में शामिल होना है।
- इसके बाद CBT Exam को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को Skill Test के लिए इनवाइट किया जाएगा।
- Skill Test में अव्वल आने वाले उम्मीदवारों को Documents Verification से गुजरना होगा।
- इसके बाद Medical Examination से उम्मीदवारों को गुजरना होगा।
- इन सब चरणो से गुजरने के बाद उम्मीदवारों के मेरिट के आधार पर तय की गई पोस्ट पर नियुक्त किया जायेगा।
How to Apply SSC Stenographer 2024 Vacancy Online
निम्नलिखित चरणो का अनुसरण कर के उम्मीदवार आसानी से SSC Stenographer Post के लिए Online Apply कर सकते हैं;-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को SSC Stenographer Official Website (ssc.gov.in) पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको Apply Online के बटन मिलने, उस बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़े।
- अगर आप पहले से पंजीकृत है तो आप डायरेक्ट पंजीकरण और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे, अगर नही है तो पहले New Registration कर ले।
- लॉगिन होने के बाद SSC Stenographer 2024 के लिए आवेदन करना होगा।
- इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटो को अपलोड करें।
- इसके बाद Online माध्यम से Application Fees का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट वाले बटन को क्लिक कर के एप्लीकेशन फॉर्म को अपलोड कर दे।
- सबसे लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर लें।
Quick Links
Notification 2024 PDF | Notification PDF Download |
Official Website | ssc.gov.in |
Online Apply | Apply |
Official WhatsApp Channel | Follow |
India Job Govt | Homepage |