NCERT Recruitment 2024: NCERT ने रिसर्च विभाग में निकली भर्तियां, मिलेगी ₹58,000 रुपए महीना

5/5 - (1 vote)

NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के रिसर्च विभाग में सरकारी नौकरी की अधिसूचना निकली हैं । NCERT Vacancy के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्कूल शिक्षा से जुड़े सब्जेक्ट में P.HD Degree धारक आवेदक ही आवेदन करने के पात्र होंगे। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक महीना 58 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NCERT Vacancy 2024: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT ) ने एजुकेशनल रिसर्च विभाग में नौकरी करने के लिए सुनहरा अवसर मिला है। NCERT Recruitment 2024 Notification में बताई गई है कि यह भर्ती रिसर्च एसोसिएटसिप के रिक्त पद पर होगी। सरकारी नौकरी करने की इच्छुक उम्मीदवार NCERT Official Website (https://ncert.nic.in/) पर जाकर आवेदन पत्र को सबमिट कर सकते है। India Job Govt वेबसाइट पर NCERT Job से संबंधित जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

NCERT Recruitment 2024 Eligibility Criteria 

Education Qualification: रिसर्च एसोसिएटसिप के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्कूल शिक्षा से जुड़ी विषयों में P.hd की डिग्री होनी चाहिए, और इस पद के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। 

NCERT Vacancy 2024: आयु सीमा क्या है?

NCERT के रिसर्च विभाग में रिसर्च एसोसिएटसिप के पद पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 35 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए । वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा भारत सरकार के नॉर्म्स के अनुसार छूट दी गई हैं।

Latest Job: UPSSSC Stenographer Vacancy 2024: कुल रिक्तियों की संख्या 661

NCERT Recruitment 2024 Salary 

NCERT में रिसर्च एसोसिएटसिप के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक महीना 58,000 रुपए वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें एनसीईआरटी क्राइटेरिया के मुताबिक ट्रेनों में Second AC में Travel करने में और आवास सुविधाओं जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।

NCERT Bharti 2024 Offer Letter 

NCERT में रिसर्च एसोसिएटसिप के पद पर चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर जारी करने की तारीख से 3 हफ्ते के भीतर निर्धारित फॉर्मेट में  औपचारिक स्वीकृति भेजना अनिवार्य हैं। इन्हीं के साथ उम्मीदवारों को अपना बेरोजगारी सर्टिफिकेट भी भेजना जरूरी है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय मांगे जाने वाले मेडिकल सर्टिफिकेट भी भेजना अनिवार्य हैं।

Latest Job: Naval Dockyard Recruitment 2024 में कूल रिक्तियों की संख्या 275

NCERT Research Associateship Recruitment 2024 

रिसर्च एसोसिएटसिप की यह सरकारी नौकरी कॉन्ट्रैक्ट आधारित हैं। कॉन्ट्रैक्ट के समय सीमा एक साल या अधिकतम दो साल तक जो सकते हैं । संबंधित विभाग के डायरेक्टर की सिफारिश पर NCERT जॉब का समय एक साल तक और बढ़ाया जा सकता है। NCERT Research Associateship सरकारी नौकरी के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रत्येक महीने 2.5 दिन की ही छुटियां मिलेगी । परंतु एक साथ वह 5 दिन से अधिक छुटियां नहीं ले सकते हैं। अगर कोई महिला मैटरनिटी छुट्टी लेती है तो उसे इसके बदले में कोई सैलरी नहीं मिलेगी।

NCERT के रिसर्च विभाग में रिसर्च एसोसिएटसिप के पद पर चयनित होने वालों की सैलरी क्या होती है?

58,000 रुपए प्रत्येक महीना

Latest Job: SSC MTS Result 2024 Date: जानिए कब आएगा रिजल्ट, कैसे चेक करें?

NCERT Recruitment 2024: NCERT ने रिसर्च विभाग में निकली भर्तियां, मिलेगी ₹58,000 रुपए महीना

Leave a Comment

Latest Post