PM Internship Scheme 2024: भारत के Finance Minister ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 1 करोड़ युवा 2024 की अनाउंसमेंट की हैं। Education Budget के दौरान, भारत के वित्त मंत्री श्री मति निर्मला सीतारमण ने Prime Minister Internship Scheme 1 Crore Youth 2024 के शुभारंभ की घोषणा की है। Eligibility Criteria को पूरा करने वाले सभी युवा को PM Internship Scheme 2024 Official Website (https://pminternship.mca.gov.in/login/) पर जाना चाहिए और Online Apply करना चाहिए।
PM Internship Scheme 2024 kya hai: पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत भारत सरकार अपनी एजुकेशन पूरी करने वाले सभी स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप प्रोवाइड करेगी। इस Scheme के तहत भारत सरकार सभी चयनित आवेदकों को वित्तीय सहायता और मासिक वजीफा भी प्रोवाइड करेगी। India Job Govt ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से PM Internship Scheme 2024 की सारी जानकारी प्रोवाइड की गई है। इस योजना के तहत भारत के टोटल 1 करोड़ युवा इस स्कीम से लाभ उठा सकेंगे।
Latest Yojana: Sukanya Samriddhi Yojana: जाने आपकी बेटी को ₹5,000 सलाना जमा करने पर कितने मिलेंगे?
PM Internship Scheme 2024: उद्देश्य
PM Youth Internship Scheme 2024 का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को कॉरपोरेट जगत में कुछ अनुभव प्राप्त करने में मदद करना हैं। इस योजना के मदद से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेंगे। भारत सरकार के अनुसार, इस स्कीम के तहत चयनित युवाओं को 5,000 रुपए तक का मासिक वजीफा मिलेंगे। सिर्फ मासिक वजीफा ही नहीं, बल्कि आवेदकों को 6,000 रुपए का वन टाइम फाइनेंशियल सहायता भी मिलेंगे। चुने गए उम्मीदवारों को भारत के Top 500 Companies में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।
PM Internship Scheme 2024 Eligibility Criteria
PM Internship Scheme का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखें:-
- आवेदन देने वाले आवेदक भारत के स्थाई निवेश होना चाहिए।
- आवेदक की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक फुल टाइम एम्प्लॉयमेंट में संलग्न नहीं होना चाहिए।
- आवेदकों ने अपना Secondary School Certificate (SSC) या इसके समकक्ष, Higher Secondary Certificate (HSC) या इसके समकक्ष पूरा किया हो, या उनके पास Industrial Training Institute (ITI) से प्रमाण पत्र, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा, या BA, B.Sc., B.Com., BCA, BBA और B.Pharma जैसे स्नातक डिग्री हो।
Latest Scheme: Unified Pension Scheme (UPS) Pension Scheme Details in Hindi
Ineligibility Criteria
अगर आप निम्नलिखित क्राइटेरिया को पूरा करते है तो PM Internship Scheme 2024 के लिए एलिजिबल नहीं है;-
- अगर आप Full Time Employment या Full Time Education में लगे हुए है तो आप एलिजिबल नहीं है।
- IITs, IIMs, National Law University, IISER, NIDs or IIITs से स्नातक करने वाले एलिजिबल नहीं हैं।
- CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA, PhD या किसी भी मास्टर डिग्री धारक एलिजिबल नहीं हैं।
- अगर आप किसी सरकारी कौशल, Apprenticeship या Internship Program में नामांकित है तो आप एलिजिबल नहीं है।
- वैसे आवेदक जो NATS या NAPS के अंतर्गत Apprenticeship पूरी कर ली है वे इसके लिए एलिजिबल नहीं है।
- Financial Year 2023-24 के लिए 8 लाख रुपए से अधिक पारिवारिक इनकम है तो आप एलिजिबल नहीं है।
- परिवार का कोई भी सदस्य Sarkari Naukri में है तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं है।
PM Internship Scheme 2024 Required Documents
- Aadhar Card
- Email ID
- Mobile Number
- Address Proof
- Pan Card
- Ration Card
PM Internship Scheme 2024 Insurance Coverage
प्रत्येक इंटर्न को Sarkari Yojana के अंतर्गत Insurance Coverage प्राप्त होगा:-
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
- इन Insurance Policies का प्रीमियम सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा।
- अगर कंपनीज चाहे तो अपने Interns के लिए अतिरिक्त दुर्घटना बीमा कवरेज भी प्रोवाइड कर सकती हैं।
Latest Job: OSSC LTR Teacher Recruitment 2024 in Hindi
How to Apply Prime Minister Internship Scheme 2024
PM Internship Scheme 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आसान चरणो का अनुसरण करना होगा;-
- सबसे पहले उम्मीदवारों को PM Internship Scheme Official Website पर जाना होगा।
- इसके बाद पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स को भर कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।
- अपनी योग्यता और प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए, अपनी इंटरेस्ट के अनुसार अधिकतम पांच इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन करें।
- पोर्टल उम्मीदवारों को उनके आवेदनों और पार्टनर कंपनीज द्वारा बताई गई आवश्यकताओं के आधार पर लिस्ट करेगा।
- कंपनियां चयनित उम्मीदवारों के रिव्यू करेंगी और अपने Selection Criteria के आधार पर प्रस्ताव भेजेगी।
- एक बार जब आपको Internship का प्रस्ताव प्राप्त हो जाए तो आप पोर्टल माध्यम से उसे स्वीकार कर सकते हैं।
PM Internship Scheme 2024 में आवेदन कब से शुरू हुई?
3 अक्टूबर 2024 से
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 में चयनित आवेदकों को प्रत्येक महीने कितने रुपए मिलेंगे?
4500+500= 5000 रुपए
PM Internship Scheme 2024 Last Date kab tak hai?
25 अक्टूबर 2024 तक