PM VidyaLaxmi Scheme 2024 Hindi

5/5 - (1 vote)

PM Vidyalaxmi Scheme 2024: पीएम विद्यालक्ष्मी योजना 2024 भारत सरकार की एक नई पहल है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को हायर शिक्षा हासिल करने के लिए मदद करना है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को बिना किसी गारंटी के, बैंक और वित्तीय संस्थानों से शिक्षा के लिए कर्ज (Loan) दिया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now

PM Vidya Laxmi Yojana 2024: 6 नवंबर को एक प्रेस रिलीज में सरकार के तरफ से PM VidyaLaxmi Yojana की जानकारी दी गई हैं। India Job Govt ऑफिशियल वेबसाइट पर पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम 2024 की जानकारी पूरी दी गई हैं।

PM VidyaLaxmi Scheme 2024: किसको मिलेगा लाभ?

  • बिना गारंटी के लोन:- हायर एजुकेशन में प्रवेश करने वाले छात्रों को इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी और जमानत के Education Loan मिलेगा।
  • पूरी ट्यूशन का कवरेज: इस योजना में ट्यूशन फीस के साथ साथ कोर्स से संबंधित अन्य खर्चों का भी कवरेज मिलेगा।
  • क्रेडिट गारंटी: 7.5 लाख रुपए तक के Loan के लिए 75% की गारंटी प्रोवाइड की जायेगी। इससे बैंकों को कर्ज देने में सहूलियत मिलेगी।

Latest Job: Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 in Hindi

PM Vidyalaxmi Yojana 2024 Eligibility Criteria 

PM VidyaLaxmi Yojana का लाभ केवल वही छात्र लेंगे जिन्होंने Quality Higher Education Institutions (QHEIs) में शामिल हुआ है। ये आर्गेनाइजेशन NIRF Ranking में टॉप 100 में आना चाहिए, या केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित हुआ हो। योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा, जिनके परिवार के सलाना 8 लाख रुपए तक इनकम है और जो दूसरे किसी सरकारी छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहे हैं।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना एजुकेशन लोन के ब्याज पर सब्सिडी

PM VidyaLaxmi Scheme के तहत न केवल गारंटी मुक्त Education Loan मिलता है बल्कि कर्ज पर वसूले जाने इंटरेस्ट रेट पर 3% की सब्सिडी भी मिल पाएगी। ये सब्सिडी 10 लाख रुपए तक के Loan पर Moratorium period के दौरान दिए जाएंगे। इस स्कीम से छात्रों पर आर्थिक बोझ कम होगा और शिक्षा के खर्चे को आसानी से पूरा किया जा सकेगा। PM Vidya Laxmi Scheme 2024 के तहत लाभ देने के लिए Government Organizations और तकनीकी/पेशेवर कोर्स करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दिए जाएंगे।

Latest Scheme: Unified Pension Scheme (UPS) Pension Scheme Details in Hindi 

पीएम विदया लक्ष्मी योजना 2024 में इतने छात्रों को मिलेगा लाभ

सरकार ने PM Vidya Laxmi Scheme के लिए 2024- 25 से लेकर 2030- 31 तक 3,600 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है। अनुमान है कि इससे लगभग 7 लाख नए स्टूडेंट्स को लाभ मिल पाएगा।

How to Apply PM VidyaLaxmi Scheme 2024 

PM Vidya Laxmi Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों PM VidyaLaxmi Official Website पर Online Apply करना होगा। यह वेबसाइट पर सभी बैंकों के लिए एक सरल प्रक्रिया बनाया गया है जिससे उम्मीदवार Education Loan के साथ ब्याज सब्सिडी का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। PM Vidyalaxmi Scheme के तहत ब्याज सब्सिडी का पेमेंट ई वाउचर और Central Bank Digital Currency (CBDC) वॉलेट  के माध्यम से किया जायेगा।

Latest Yojana: PM Internship Scheme 2024 in Hindi

उम्मीदवारों को सबसे पहले PM VidyaLaxmi Portal पर जाना होगा। यहां पर सभी आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध है।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स (पहचान पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र और पारिवारिक आय प्रमाण पत्र) जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। इसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें। आवेदन के बाद आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। 

PM VidyaLaxmi Yojana के लाभ किन्हें मिलेगा

  1. PM VidyaLaxmi Scheme ऐसे छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी।
  2. जिन्हें हाइ क्वॉलिटी वाले हॉयर एजुकेशन आर्गेनाइजेशन में पढ़ाई करनी है।
  3. वैसे छात्र जिनके पारिवारिक आय कम है और वे अन्य सरकारी योजनाओं का बेनिफिट्स नहीं ले रहे हैं।
  4. तकनीकी या पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को छात्रों प्राथमिकता दी जाएगी।

Latest Yojana: Sukanya Samriddhi Yojana: जाने आपकी बेटी को ₹5,000 सलाना जमा करने पर कितने मिलेंगे?

Telegram Group Join Now
PM VidyaLaxmi Scheme 2024 Hindi

Leave a Comment